Sonakshi Sinha Red Saree Look: महाशिवरात्रि पर सोनाक्षी का ‘संस्कारी बहू’ वाला लुक करें री-क्रीऐट, लाल साड़ी और गजरे में लगेंगी बेहद खूबसूरत
Sonakshi Sinha Red Saree Look: सोनाक्षी सिन्हा का संस्कारी बहू अवतार महाशिवरात्रि के लिए परफेक्ट, लाल साड़ी, हैवी ज्वेलरी और गजरे से निखरा खूबसूरत लुक. देखें स्टाइल टिप्स
By Pratishtha Pawar | February 23, 2025 10:00 AM
Sonakshi Sinha Red Saree Look: महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक है और इस खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक लुक अपनाना पसंद करती हैं. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का ट्रेडिशनल अवतार सोशल मीडिया पर छा गया है. लाल साड़ी, बिंदी, सिंदूर, मंगलसूत्र और गजरे से सजी सोनाक्षी का यह संस्कारी बहू वाला लुक वाकई बेहद खूबसूरत है. अगर आप भी महाशिवरात्रि पर पारंपरिक लुक अपनाना चाहती हैं, तो सोनाक्षी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
Recreate Sonakshi Sinha Red Saree Look For Maha Shivratri: लाल साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के मौके पर लाल रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी, जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रही थी. लाल रंग को शुभ माना जाता है और यह त्योहारों पर पारंपरिक परिधान के रूप में पहना जाता है. साड़ी की गोल्डन बॉर्डर ने इसे और रॉयल टच दिया, जिससे उनका लुक बेहद क्लासिक लग रहा था.
बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र ने बढ़ाया लुक का चार्म
सोनाक्षी के लुक को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बनाने में उनकी छोटी लाल बिंदी, माथे पर सजा सिंदूर और गले में पड़ा मंगलसूत्र अहम भूमिका निभा रहे थे. यह तीनों चीजें एक विवाहित महिला की सुंदरता को निखारती हैं और महाशिवरात्रि के अवसर पर पारंपरिक लुक को पूरा करती हैं.
हेवी ज्वेलरी और गजरे से बढ़ी खूबसूरती
सोनाक्षी ने अपने लुक को हेवी गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया. उनके कानों में बड़े झुमके, हाथों में लाल-हरे रंग की चूड़ियां और कंगन, पैरों में पायल ने उनकी सुंदरता को और बढ़ा दिया. इसके अलावा, बालों में लगे मोगरे के गजरे ने उनके पूरे लुक को एक क्लासिक टच दिया.
महाशिवरात्रि के लिए परफेक्ट लुक
अगर आप भी महाशिवरात्रि पर पारंपरिक और संस्कारी बहू लुक अपनाना चाहती हैं, तो सोनाक्षी का यह लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. लाल साड़ी, ट्रेडिशनल ज्वेलरी और सिंदूर के साथ गजरे का यह स्टाइल आपको एक रॉयल और एलीगेंट टच देगा.
कैसे करें इस लुक को रीक्रिएट?
लाल या मरून रंग की सिल्क साड़ी चुनें.
गोल्डन बॉर्डर या ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी से रॉयल टच दें.
माथे पर छोटी लाल बिंदी और सिंदूर लगाएं.
गले में मंगलसूत्र और कानों में हेवी झुमके पहनें.
हाथों में लाल और हरे रंग की चूड़ियां और कंगन डालें.
पैरों में पायल पहनना न भूलें.
बालों में बन बनाकर मोगरे का गजरा लगाएं.
महाशिवरात्रि पर यह लुक अपनाकर आप भी बिल्कुल रॉयल और ट्रेडिशनल नजर आ सकती हैं. तो इस बार इस खास दिन पर सोनाक्षी के इस संस्कारी बहू लुक को ट्राय करें और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं.