Sooji Corn Balls: शाम को बच्चों को दें क्रिस्पी सूजी कॉर्न बॉल्स का टेस्टी सरप्राइज

Sooji Corn Balls: स्नैक टाइम पर कुछ क्रिस्पी और अलग चाहिए सूजी कॉर्न बॉल्स को जरूर ट्राइ करें. कॉर्न और सूजी से तैयार ये डिश का स्वाद आपको बहुत पसंद आएगा. इस रेसिपी को आप पार्टी स्नैक भी रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं बनाने के तरीके के बारे में.

By Sweta Vaidya | July 2, 2025 4:56 PM
an image

Sooji Corn Balls: शाम के टाइम में बच्चों को स्नैक्स खाने का मन करता है और कई बार वे कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं. अगर आप भी बच्चों को खुश करना चाहते हैं तो आप सूजी से बनाई जाने वाले इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. सूजी कॉर्न बॉल्स को आप आसानी से बना सकते हैं. इसको आप कोई मनपसंद डिप या टोमैटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं. 

सूजी कॉर्न बॉल्स बनाने के लिए सामग्री 

  • सूजी- एक कप 
  • ब्रेड क्रम्बस- एक कप 
  • स्वीट कॉर्न- आधा कप उबला हुआ
  • हरी मिर्च- 1-2 
  • चीज- आधा कप कद्दूकस किया हुआ 
  • गरम मसाला- एक चम्मच 
  • चाट मसाला- आधा चम्मच  
  • धनिया पत्ता- बारीक कटा हुआ 
  • नमक- स्वाद अनुसार 
  • तेल 
  • मैदा- 2-3 चम्मच 

यह भी पढ़ें- Chilla Recipe: सुबह के नाश्ते की परफेक्ट शुरुआत, तैयार करें हेल्दी मिक्सड दाल चीला

सूजी कॉर्न बॉल्स बनाने की विधि (Sooji Corn Balls Recipe)

  • सूजी कॉर्न बॉल्स बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कड़ाही को गर्म करें और इसमें आप सूजी को रोस्ट कर लें. इसमें पानी डालकर पका लें जब तक ये गाढ़ा नहीं हो जाए. अब इसको एक बाउल में निकाल लें. अब इसमें कद्दूकस किया हुआ चीज को भी डाल दें. 
  • इसमें आप बॉइल किया हुआ कॉर्न को डालकर मिक्स कर दें. इसमें आप बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च और लाल मिर्च का पाउडर मिक्स कर दें. इसमें नमक और गरम मसाला को भी मिक्स करें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और मिश्रण को टाइट रखें. 
  • अब इससे छोटे बॉल्स को तैयार कर लें. अब मैदा और पानी का घोल तैयार करें इसके लिए एक छोटी कटोरी में मैदा और पानी को मिक्स कर लें. अब एक प्लेट में ब्रेड क्रम्बस को भी रख लें. सूजी से तैयार बॉल्स को आप मैदा के घोल में डालें और फिर ब्रेड क्रम्बस से कोट कर दें. इस तरह से आप सभी बॉल्स को तैयार कर लें. अब इनको तेल में क्रिस्पी होने तक फ्राई करें. आपका सूजी कॉर्न बॉल्स तैयार है. इसका मजा आप सॉस के साथ लें. ये बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा. 

यह भी पढ़ें- Sprouts Dosa Recipe: सुबह नाश्ते में अंकुरित मूंग से बनाएं टेस्टी डोसा, टिफिन के लिए परफेक्ट

यह भी पढ़ें- Sooji Chilla Recipe: सब्जियों से भरपूर और स्वाद में लाजवाब, ट्राई करें वेज रवा चीला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version