Stuffed Suji Roll Recipe: सुबह का नाश्ता बनेगा बच्चों का फेवरेट, ट्राय करें ये टेस्टी और स्पेशल स्टफ्ड सूजी रोल रेसिपी
Stuffed Suji Roll Recipe: अगर आप सुबह के नाश्ते को बच्चों का फेवरेट बनाना चाहते हैं तो स्टफ्ड सूजी रोल्स आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है. यह बनने में आसान होने के साथ काफी ज्यादा हेल्दी भी है.
By Saurabh Poddar | July 6, 2025 9:42 PM
Stuffed Suji Roll Recipe: स्टफ्ड सूजी रोल एक हेल्दी, कुरकुरा और स्वादिष्ट सुबह का नाश्ता है जिसे आप बहुत कम तेल में बना सकते हैं. ये रोल्स बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट और फ्लेवरफुल होते हैं. इसे आप बच्चों के टिफिन, गेस्ट पार्टी या शाम की चाय के साथ भी परोस सकते हैं. यह एक ऐसी डिश है जिसे अगर बच्चे एक बार खा लेते हैं तो बार-बार इसे बनाने के लिए आपसे जिद करते हैं. तो आइये बताते हैं इसे बनाने की पूरी विधि.