Stylish Brooches For Men : कोट पर वीयर कर सकते है ये स्टाइलिश ब्रूच, चुनिए
Stylish Brooches For Men : आप अपने आउटफिट, ओकेजन और पर्सनैलिटी के अनुसार ब्रूच का चुनाव करके अपने लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं.
By Ashi Goyal | April 18, 2025 10:28 PM
Stylish Brooches For Men : आज के फैशन-फॉरवर्ड दौर में पुरुष भी एक्सेसरीज़ को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हो गए हैं. ब्रूच यानी ब्रोच एक ऐसी स्टाइलिश एक्सेसरी है, जो आपके सिंपल से कोट को भी रॉयल और क्लासी लुक दे सकती है. खासतौर पर शादी, पार्टी या फॉर्मल फंक्शन में ब्रूच स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है. अगर आप भी अपने कोट को एक एक्स्ट्रा एज देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं ट्रेंडी और स्टाइलिश ब्रूच ऑप्शन्स:-
– क्लासिक मेटल ब्रूच – एलिगेंट लुक के लिए
अगर आप रॉयल टच चाहते हैं, तो क्लासिक गोल्डन या सिल्वर मेटल ब्रूच चुन सकते हैं. ये आमतौर पर सिंपल डिज़ाइन में आते हैं लेकिन इनके फिनिश और वजन में एक रिचनेस होती है. इसे काले या नेवी ब्लू कोट पर वीयर करना परफेक्ट रहेगा. यह किसी भी फॉर्मल इवेंट के लिए बेहतरीन चॉइस है.
– फ्लोरल या लीफ डिजाइन ब्रूच – नेचर से इंस्पायर्ड स्टाइल
फ्लोरल या पत्तियों की डिज़ाइन वाले ब्रूच आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये कलर्ड स्टोन्स या इनेमल वर्क के साथ आते हैं जो आउटफिट में थोड़ा कलर और स्टाइल एड करते हैं. इन्हें आप डे वेडिंग या डे टाइम फंक्शन में पहन सकते हैं.
– जेमस्टोन ब्रूच – लग्जरी शो करने का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
अगर आप थोड़ा ग्लैमर चाहते हैं तो जेमस्टोन वाला ब्रूच एक शानदार ऑप्शन है. इसमें नकली या असली रत्न जड़े होते हैं जो कोट के साथ एक शाही लुक देते हैं. इसे खास मौकों जैसे शादी, रिसेप्शन या सगाई में वीयर किया जा सकता है.
– फंकी और क्विर्की ब्रूच – ट्रेंडी लुक के लिए
युवाओं के बीच आजकल फंकी या कार्टून-थीम वाले ब्रूच काफी पसंद किए जा रहे हैं. ये छोटे और हल्के होते हैं लेकिन स्टाइल में बड़ा असर डालते हैं. कैज़ुअल पार्टीज या फ्रेंड्स गेट-टुगेदर में ये एकदम परफेक्ट रहते हैं.
– पर्सनलाइज़्ड इनिशियल ब्रूच
अगर आप कुछ यूनिक और कस्टमाइज्ड चाहते हैं, तो अपने नाम या इनिशियल वाला ब्रूच बनवाइए. ये न सिर्फ स्टाइलिश लगता है, बल्कि पर्सनल टच भी देता है. इसे गिफ्ट के तौर पर भी दिया जा सकता है.
ब्रूच सिर्फ महिलाओं की ज्वेलरी नहीं है, बल्कि आज के पुरुषों के लिए भी एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है. आप अपने आउटफिट, ओकेजन और पर्सनैलिटी के अनुसार ब्रूच का चुनाव करके अपने लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं.