कोलकाता : कोलकाता की एक प्रसिद्ध दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष लॉकडाउन में अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों की पीड़ा को विषय (थीम) बनाकर अपने पंडाल की तैयारी की है. इस दुर्गा पूजा का आयोजन पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ मंत्री के सौजन्य से किया जाता है.
नाकतला उदयन संघ ने अन्य राज्यों से लौटे 60 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक भव्य पंडाल बनाया है. पूजा का विषय प्रसिद्ध कलाकार भाबोतोष सुतार ने तैयार किया है. पूजा समिति के पदाधिकारी अंजन दास ने रविवार को कहा कि महामारी ने सबको अलग-अलग तरह से प्रभावित किया है.
लॉकडाउन शुरू होते ही हजारों प्रवासी मजदूरों को मजबूरी में वापस आना पड़ा. श्री दास ने कहा कि हमने मुर्शिदाबाद, नदिया और दक्षिण 24 परगना जिलों से 60 मजदूरों को बुलाया है. वे पंडाल बनाने में और अपेक्षित प्रभाव पैदा करने में हमारी मदद कर रहे हैं.
पंडाल के बगल में एक ट्रक की प्रतिकृति भी होगी, जिस पर प्रवासी मजदूरों को सवार दिखाया जायेगा. श्री दास ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद प्रवासी लोग घर लौटने के लिए कितने आतुर थे और कोई ट्रेन सेवा या यात्री वाहनों के नहीं होने के कारण उन्होंने ट्रक और अन्य वाहनों से आने के लिए काफी अधिक पैसे दिये. यह मॉडल प्रतीकात्मक रूप से उनकी दुर्दशा को दिखायेगा.’
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी नाकतला उदयन संघ के अध्यक्ष हैं. इस बार पंडाल में 12 फुट की मूर्ति बनायी गयी है, जिसे दूर सड़क से भी देखा जा सकेगा. इसके साथ ही पास के एससी बोस मार्ग पर चार विशाल स्क्रीन लगाये जायेंगे, जहां पंडाल और मूर्ति का लाइव प्रसारण किया जायेगा.
‘भोग’ के वितरण के दौरान मजदूरों को पहली वरीयता दी जायेगी. श्री चटर्जी ने पहले ही कहा था, ‘हम इस वर्ष धूमधाम और भीड़भाड़ से दूर रहेंगे. पूजा मानवता की सेवा करने के उद्देश्य से आयोजित की जायेगी.’ दुर्गा पूजा 23 से 26 अक्टूबर तक होगी.
Posted By : Mithilesh Jha
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई