Suhana Khan Glamorous Saree Look: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने ग्लैमरस और एलिगेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. चाहे वह पार्टी हो या रेड कार्पेट, सुहाना का हर लुक फैंस को इंस्पायर करता है. खासकर जब बात साड़ियों की हो, तो उनका स्टाइल स्टेटमेंट बेहद क्लासी और ट्रेंडी होता है. स्लिम फिगर गर्ल्स के लिए Suhana Khan की ये 5 साड़ी लुक्स एक परफेक्ट फैशन गाइड हैं.
Suhana Khan के ग्लैमरस साड़ी लुक्स से लें स्टाइल इंस्पिरेशन – स्लिम फिगर गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन
Suhana Khan Glamorous Saree Look | Suhana Khan Designer Saree – डिजाइनर साड़ी में दिखें रॉयल
सुहाना खान जब भी डिजाइनर साड़ी पहनती हैं, तो वो किसी रॉयल डीवा से कम नहीं लगतीं. हाल ही में उन्होंने एक डिजाइनर नेट साड़ी पहनी थी जिसमें सीक्विन वर्क और ट्रेंडी ब्लाउज का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था. इस लुक में उनकी स्मोकी आईज़ और न्यूड मेकअप ने उनके ओवरऑल अपीयरेंस को और भी ग्लैमरस बना दिया. स्लिम फिगर पर इस तरह की साड़ी बेहद एलिगेंट लगती है.
Suhana Khan Partywear Saree – पार्टी में छा जाने वाला लुक
अगर आप पार्टी में कुछ हटके पहनना चाहती हैं, तो Suhana Khan का यह पार्टीवेयर साड़ी लुक जरूर ट्राई करें. गोल्डन और वाइन टोन की शिमरी साड़ी के साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज़ कैरी किया था. इस लुक में उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी और क्लच के साथ अपने लुक को परफेक्ट बैलेंस दिया. स्लिम बॉडी पर फॉलिंग फैब्रिक और शिमर साड़ी बहुत ही ग्रेसफुल दिखती है.
Suhana Khan Red Saree – रेड साड़ी में ट्रेडिशनल और ग्लैमरस फील
रेड कलर खुद में एक स्टेटमेंट होता है, और जब सुहाना खान इसे कैरी करती हैं तो उसका जलवा कुछ और ही होता है. रेड साड़ी में उनका यह लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच लिए हुए था. डीप नेक ब्लाउज़ और खुले बालों के साथ उन्होंने सिंपल लेकिन बेहद आकर्षक अंदाज़ में अपने आप को स्टाइल किया. रेड साड़ी हर स्लिम फिगर गर्ल को बोल्ड और ब्राइट लुक देती है.
Suhana Khan Golden Saree Look – गोल्डन ग्लो में नजर आईं प्रिंसेस
Suhana Khan की गोल्ड साड़ी लुक पार्टी या फेस्टिवल दोनों के लिए परफेक्ट है. गोल्डन शीमर साड़ी में उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और सिंपल स्टाइलिंग के साथ शाही अंदाज़ दिखाया. गोल्ड टोन की साड़ी स्लिम बॉडी टाइप पर बहुत खूबसूरत लगती है, और यह ब्राइड्समेड या वेडिंग गेस्ट के लिए भी एकदम सही चॉइस हो सकती है.
Suhana Khan Blue Saree Look – ब्लू में दिखीं बॉस लेडी
सुहाना खान की ब्लू साड़ी लुक में एक अलग ही क्लास नजर आती है. उन्होंने सैटिन फिनिश ब्लू साड़ी को स्ट्रक्चर्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो पूरे लुक को वेस्टर्न-इंडियन फ्यूजन बना देता है. यह लुक खासतौर पर उन लड़कियों के लिए है जो स्लिम बॉडी होने के साथ ही थोड़ी एडवांस स्टाइलिंग पसंद करती हैं.
Suhana Khan की ये 5 साड़ी लुक्स दिखाते हैं कि कैसे स्लिम फिगर गर्ल्स के लिए हर साड़ी को स्टाइलिश और स्टनिंग बनाया जा सकता है. चाहे पार्टी हो, फेस्टिव हो या किसी वेडिंग की रस्म – इन लुक्स को अपनाकर आप भी ग्लैमरस दिवा बन सकती हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई