Suji Momo Recipe: स्ट्रीट फूड खाने के लिए अब नहीं खानी पड़ेगी मम्मी की डांट, इस तरह तैयार करें हेल्थी मोमो
Suji Momo Recipe: मम्मी खुद आपको ये मोमो बना कर खिलाएगी. जी हां वो है सूजी के मोमो, सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन ये स्वाद में जितना टेस्टी होता है उतना ही सेहत के लिए हेल्दी होता है.
By Prerna | June 24, 2025 11:33 AM
Suji Momo Recipe: कई दफा ऐसा होता है कि बच्चों को बाहर का खाना खाने का मन होता है लेकिन मम्मी उन्हें मना कर देती है. ऐसे में बच्चे खोजने लगते हैं कुछ ऐसा उपाय जो उन्हें बाहर के खाने जैसा टेस्ट भी दें और मम्मी से डांट भी न पड़े. बाजार में मिलने वाले मोमो मैदा का बनता है ये जानते सब है लेकिन फिर भी जब खाने का मन करें लोग बाहर जाके खा लेंगे. तो इसका एक बहुत ही अच्छा उपाय है बता रहे हैं कि मम्मी खुद आपको ये मोमो बना कर खिलाएगी. जी हां वो है सूजी के मोमो, सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन ये स्वाद में जितना टेस्टी होता है उतना ही सेहत के लिए हेल्दी होता है.