चाय के साथ ट्राय करना है कुछ हेल्दी, सिर्फ 10 मिनट में बनाएं सूजी-पालक टिक्की
Suji Palak Tikki Recipe: चाय के साथ कुछ हेल्दी और कुरकुरा ट्राय करना चाहते हैं? सिर्फ 10 मिनट में बनाएं सूजी और पालक से बनी डाइट फ्रेंडली टिक्की, वो भी बिना डीप फ्राई.
By Sameer Oraon | July 19, 2025 5:24 PM
Suji Palak Tikki Recipe: मॉनसून के मौसम में आप चाय के साथ पकौड़ा तो खाते ही रहते होंगे. लेकिन अगर कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं, जो स्वाद के साथ कुरकुरा और डाइट फ्रेंडली हो तो आपको बहुत कम ऑप्शन दिखाई पड़ता होगा. अगर आपकी भी समस्या है तो टेंशन न लें. हम आपको सूजी और पालक से बनी टिक्की के बारे में बताएंगे. इसका स्वाद ऐसा है कि यह स्नैक्स बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा. सूजी (रवा) जहां टिक्की को शानदार क्रिस्पी टेक्सचर देता है, वहीं पालक उसमें न्यूट्रिशन का तड़का लगाता है. यह रेसिपी न केवल झटपट तैयार होती है, बल्कि आप इसे डीप फ्राई करने के बजाय शैलो फ्राई करें जो हेल्दी डाइट फ्रेंडली भी होगा है.