Suji Recipe Ideas: हलवा नहीं, सूजी से तैयार करें ये आसान और डिलीशियस रेसिपीज

Suji Recipe Ideas: सूजी यानी रवा से सिर्फ हलवा ही नहीं कई चीजों को आप बना सकते हैं. सूजी से तैयार ये डिश का स्वाद भी बेहतरीन है. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ ऐसे ही आसान और टेस्टी रेसिपी आइडिया के बारे में.

By Sweta Vaidya | July 5, 2025 11:59 AM
an image

Suji Recipe Ideas: किचन में सूजी यानी रवा आसानी से मिल जाता है. इसका इस्तेमाल आपने अधिकतर हलवा बनाने के लिए किया होगा. लेकिन सूजी की मदद से आप कई तरह के पकवान बना सकते हैं. सूजी से आप हेल्दी चीजों को तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ आइडिया के बारे में जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. 

सूजी से बनाएं डोसा 

डोसा एक ऐसी रेसिपी है जिसे कई लोग पसंद करते हैं और इसका सेवन नाश्ते में करते हैं. अगर आप जल्दी में हैं तो आप रवा डोसा बना सकते हैं. ये झटपट से तैयार हो जाता है और खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. 

सूजी से बनाएं चीला

चीला को आमतौर पर बेसन से बनाया जाता है. बेसन की जगह आप सूजी से भी चीला को बना सकते हैं. सूजी में आप दही और कुछ सब्जियों को डालकर वेज मिक्स्ड सूजी चीला को तैयार कर सकते हैं. इसका सेवन आप चटनी या अचार के साथ कर सकते हैं. 

सूजी के लड्डू 

अगर आप कुछ मीठा खाना चाहते हैं तो आप सूजी के लड्डू को बना सकते हैं. ये लड्डू को आप आसानी से घर पर कम चीजों की मदद से तैयार कर सकते हैं. 

सूजी कटलेट

शाम के टाइम में स्नैक्स खाने का अगर मन हो तो आप सूजी कटलेट को बना सकते हैं. इसमें आप मनपसंद सब्जियों को एड करें. ये क्रिस्पी स्नैक बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आता है. 

इडली को करें तैयार 

अगर आप सुबह में हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं जो आसानी से तैयार हो जाए तो आप सूजी से बने इडली की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. रवा इडली का सेवन आप चटनी के साथ करें. आप इसको लंचबॉक्स में भी ले जा सकते हैं. 

सूजी से बनाएं केक 

आप सूजी से केक भी बना सकते हैं. इस केक को बनाना आसान है और आप इसे बनाकर बच्चों को एक स्वीट सरप्राइज दें.  

यह भी पढ़ें- Sooji Cake: मीठा खाने का है मन, तो बनाएं हल्का और फ्लेवर से भरा स्पेशल रवा केक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version