Summer Hair Care: गर्मियों में बाल ऐसे चमकेंगे जैसे लगेगा कि पार्लर से आए हैं, ट्राई करें ये बेस्ट टिप्स
Summer Hair Care: गर्मियों में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि तेज धूप, पसीना, धूल और गर्म हवाएं बालों को रूखा और कमजोर बना सकती हैं. ऐसे में आज हम खास टिप्स लेकर आए है, जो गर्मी के दिन में बाल को हेल्दी रखने में मदद करेगा.
By Priya Gupta | April 11, 2025 3:28 PM
Summer Hair Care: गर्मियों में सिर्फ त्वचा की नहीं, बल्कि बालों की देखभाल भी जरूरी होती है. तेज धूप, गर्म हवाएं और गर्मी के कारण पसीना बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सिर में पसीने की वजह से गंदगी जमा हो जाती है, जिससे डैंड्रफ, खुजली और बाल झड़ने जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. अगर बालों की सही देखभाल नहीं किया जाए तो ये बेजान और कमजोर हो जाते हैं. इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ खास घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जो बालों को गर्मियों में भी हेल्दी और सुरक्षित रखने में मदद करेगा. इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने बालों को गर्मियों में भी सुंदर और मजबूत रख सकते हैं.
हफ्ते में 3 से 4 बार बालों को धोएं (Summer Hair Care in Hindi)
गर्मी के कारण अक्सर पसीने और धूल की वजह से स्कैल्प जल्दी गंदा हो जाता है. जिससे बाल कमजोर होने लगते हैं इसके लिए आपको हफ्ते में 4 बार हेयर वॉश करना चाहिए.