Summer Hair Care: गर्मियों में चिपचिपे बालों को बनाएं सॉफ्ट और शाइनी, लगाएं मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क

Summer Hair Care: अगर आप भी गर्मी में चिपचिपे बालों से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से बना हेयर मास्क आपके लिए एक बेस्ट उपाय हो सकता है. आइए जानें कैसे मुल्तानी मिट्टी से आप अपने बालों को खूबसूरत और हेल्दी बना सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | April 27, 2025 12:12 PM
an image

Summer Hair Care: गर्मियों में बाल जल्दी ऑयली और चिपचिपे हो जाते हैं, जिससे उनका नेचुरल शाइन भी खत्म होने लगता है. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी एक ऐसा नेचुरल उपाय है, जो बालों से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर उन्हें साफ, सॉफ्ट और शाइनी बनाती है. यह न सिर्फ बालों की जड़ों को मजबूत करती है, बल्कि बालों को ताजगी और नई जान भी देती है. अगर आप भी गर्मी में चिपचिपे बालों से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी से बना हेयर मास्क आपके लिए एक बेस्ट उपाय हो सकता है. आइए जानें कैसे मुल्तानी मिट्टी से आप अपने बालों को खूबसूरत और हेल्दी बना सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बालों के लिए

मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी को आप गुनगुने पानी में घोलकर एक पेस्ट तैयार कर सकते हैं. इस पेस्ट को बाल की जड़ और लंबाई पर अच्छे से लगाएं. 15-20 लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे बालों का एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी आसानी से साफ हो जाती है.

मुल्तानी मिट्टी और दही का मास्क: इसके लिए 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच दही मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं. इस मिश्रण को स्कैल्प और बाल के लेंथ पर अच्छी तरह लगाएं. 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैंपू से धो लें. यह मास्क बालों को नमी देता है और उन्हें सॉफ्ट बनाता है.

ये भी पढ़ें: Multani Mitti Face Packs: गर्मी में मुल्तानी मिट्टी से पाएं ग्लोइंग और ठंडी त्वचा, ये फेस पैक हैं बेस्ट

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का मास्क: मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को बालों पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें. यह बालों चिपचिपापन हटाकर उन्हें ताजगी और नई चमक देता है. नींबू बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने में भी मदद करता है.

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का मास्क: मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर एक नरम पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें. एलोवेरा बालों को हाइड्रेट करता है और मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प को डीप क्लीन करती है. इससे बाल सॉफ्ट, फ्रिज फ्री और चमकदार बनते हैं.

ये भी पढ़ें: Skincare For Oily Skin: ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट स्किनकेयर रूटीन, गर्मियों में नहीं होगा चिपचिपापन – Prabhat Khabar

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: गर्मी में धुप से वापस आते ही चहेरे पर करें ये काम, कभी नहीं होगी टैनिंग

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version