क्लींजिंग है जरुरी
मेकअप करने से पहले आप ऑयल फ्री क्लीन्जर का इस्तेमाल करें. इससे आपके स्किन का सारा ऑयल निकल जाएगा और आपकी स्किन मेकअप के लिए प्रेप हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Korean Glass Skin: कोरियन जैसा ग्लास स्किन पाने के लिए चुकंदर से बनाएं फेस जेल, ऐसे करें इस्तेमाल
मैट प्राइमर का इस्तेमाल करें
गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक टिकने के लिए मैट प्राइमर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. मैट प्राइमर आपकी स्किन को नार्मल बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है. इसके अलावा, मैट प्राइमर आपकी त्वचा को ऑयली होने से बचाता है और मेकअप को एक स्मूथ और इवन फिनिश देता है.
ऑयल-फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स
ऑयल-फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को ऑयली होने से बचाते हैं और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा, ऑयल-फ्री मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को एक स्मूथ और इवन फिनिश देते हैं.
पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
मैट फिनिश के लिए आप पाउडर वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करें. क्रीम वाले मेकअप प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन और ऑयली हो जाती है और मैट लुक नहीं आ पता. इसलिए गर्मियों में क्रीम मेकअप से बचें.
ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें
गर्मियों में ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. अगर आपका स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो आप मेकअप पर आये हुए पसीने और ऑयल को बिना मेकअप हटाए हटा सकते हैं. इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक रहता है और मैट लुक देता है.
यह भी पढ़ें: Honeymoon Destinations in India : हनीमून मनाने के लिए ये हैं भारत के 5 सबसे रोमांटिक जगह
यह भी पढ़ें: Vitamin C Serum ऐसे बनाएं संतरे के छिलकों से विटामिन सी सीरम, स्किन बनेगा चमकदार और जवां