Summer Foods: गर्मी के मौसम में डाइट में शामिल करें ये चीजें, शरीर रहेगा ठंडा और हाइड्रेटिव

Summer Foods: गर्मी में ऐसे फूड्स खाने चाहिए जो शरीर के तापमान को नियंत्रित रखें, हाइड्रेशन की कमी को पूरा करे और आपको एनर्जेटिक भी रखे. ऐसे में कुछ कुछ खास चीजें हैं जिन्हें गर्मी के मौसम में अपने आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि वे कौन से फूड्स हैं जो गर्मी के दिनों में आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं.

By Shubhra Laxmi | March 20, 2025 12:38 PM
an image

Summer Foods: गर्मी के मौसम में तेज उमस और तपती धूप के कारण शरीर में हाइड्रेशन और एनर्जी की कमी होने लगती है. इससे कमजोरी, लू लगना, सिर दर्द जैसी समस्याएं भी आम हो जाती है. इसलिए, गर्मी के दिनों में अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इन दिनों में ऐसे फूड्स खाने चाहिए जो शरीर के तापमान को नियंत्रित रखें, हाइड्रेशन की कमी को पूरा करे और आपको एनर्जेटिक भी रखे. ऐसे में कुछ कुछ खास चीजें हैं जिन्हें गर्मी के मौसम में अपने आहार में अवश्य शामिल करना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि वे कौन से फूड्स हैं जो गर्मी के दिनों में आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं.

तरबूज

तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो गर्मी के दिनों में शरीर को हाइड्रेट रखने में बहुत फायदेमंद है. साथ ही इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं. इसलिए गर्मी में तरबूज जरूर खाने चाहिए.

दही

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इससे गर्मियों में होने वाले पाचन सम्बन्धी परेशानी नहीं होती. इसके अलावा, दही में कैल्शियम भी होता है जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है. दही को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए आप इससे छाछ भी बना कर पी सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Kiwi Benefits In Summer: गर्मी के मौसम के लिए वरदान से कम नहीं यह अनोखा फल, जानें इसके 6 फायदे

नारियल पानी

नारियल पानी गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. नारियल पानी का सेवन करने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है और यह गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है.

सलाद

गर्मी के दिनों में अपनी डाइट में सलाद को जरूर ऐड करना चाहिए. इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

नींबू पानी

नींबू पानी गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसमें विटामिन सी होता है जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है. नींबू पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करते हैं. नियमित नींबू पानी पीने से गर्मी के मौसम में शरीर स्वस्थ और एनर्जेटिक रहता है. 

ये भी पढ़ें: Benefits Of Turmeric Water: रोज सुबह हल्दी पानी पीने से 6 फायदे, पेट की चर्बी से लेकर कई बिमारियों को करता है दूर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version