Summer Tips: आग उगलती गर्मी में भी आपका शरीर रहेगा ठंडा, सेहत से जुड़ी नहीं होगी कोई भी परेशानी

Summer Tips: अगर आप गर्मियों के इन दिनों में अपने शरीर को ठंडा रखना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपनाकर आपको काफी फायदा हो सकता है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | April 1, 2025 3:15 PM
an image

Summer Tips: गर्मियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में लू लगने की और इसके साथ ही गर्मियों के दिनों में सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होनी शुरू हो गयी है. गर्मियों के इन दिनों में सिर्फ बाहर का वातावरण ही गर्म नहीं रहता है हमारे शरीर खुद अंदर से भी काफी गर्म हो जाता है. जब हमारा शरीर अंदर से गर्म हो जाता है तो ऐसे में हमें सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं जैसे कि थकान और हीट स्ट्रोक होने का भी खतरा रहता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने शरीर को अंदर से ठंडा रख सकते हैं. तो चलिए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.

पीते रहें पानी और जूस

अगर आप गर्मियों के इन दिनों में अपने शरीर को अंदर से ठंडा रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पानी पीते रहना चाहिए. गर्मियों के इन दिनों में यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप आम दिनों से ज्यादा पानी पीएं. केवल यहीं नहीं, गर्मियों के इन दिनों में आपको इलेक्ट्रोलाइट वाले हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स का सेवन भी करना शुरू कर देना चाहिए. इस तरह के ड्रिंक्स आपके शरीर को अंदर से ठंडा रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे

ये भी पढ़ें: Parenting Tips: रात में बच्चों के कपड़े घर से बाहर क्यों नहीं सुखाने चाहिए? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

नहाने के लिए करें ठंडे पानी का इस्तेमाल

अगर गर्मियों के इन दिनों में आपका शरीर अंदर से काफी ज्यादा गर्म हो जा रहा है तो ऐसे में आपको नहाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप ऐसा करते है तो आपके शरीर का तापमान कंट्रोल में रहता है. नहाने के बाद भी अगर आपको काफी ज्यादा गर्मी लग रही है तो ऐसे में आप अपने कलाई, गर्दन, माथे और पैरों पर कूलिंग पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको गर्मी से छुटकारा मिल जाता है.

हाइड्रेटिंग फलों और सब्जियों का करें सेवन

गर्मियों के इन दिनों में अगर आप अपने शरीर को ठंडा रखना चाहते हैं तो यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप अपने डायट में हाइड्रेटिंग फलों और सब्जियों का सेवन करना शुरू कर दें. जब आप अपने डायट में खीरे, तरबूज और खट्टे फलों को शामिल करते हैं तो आपको गर्मी से काफी राहत मिल सकता है.

हल्के और ढीले कपड़े पहहने से मिल सकता है आराम

गर्मियों के इन दिनों में आप किस तरह के कपड़े पहनते हैं इस बात का भी आपके शरीर के तापमान पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आपके शरीर का तापमान न बढ़े इसके लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप हल्के और ढीले कपड़ों का चुनाव करें. इस तरह के कपड़े आपके शरीर को काफी तेजी से ठंडा करने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: शनिवार को इन जगहों पर दीपक जलाने से पूरी होगी हर मनोकामना, जीवन में होगा सुख-समृद्धि का वास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version