Swami Vivekananda Quotes: संगति आप को ऊंचा उठा भी… स्वामी विवेकानंद के संदेश जो जिंदगी बदल देंगे

Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद जी को एक महान संत और विचारक के तौर पर आज भी याद किया जाता है. उनके संदेश आज भी लोगों का मार्गदर्शन करने में मददगार है. कभी किसी काम को करने में निराशा हाथ लग रही है तो आप स्वामी विवेकानंद जी के इन कोट्स से अपने आप को मोटिवेट कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | May 21, 2025 11:19 AM
an image

Swami Vivekananda Quotes: अगर जीवन में कभी हताश और निराश हैं तो प्रेरणा लेने के लिए लोग महापुरुषों की जीवन से सीख लेते हैं. स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और आज भी उनके विचार लोगों को मोटिवेट करने में मददगार हैं. 12 जनवरी 1863 को स्वामी विवेकानंद जी का जन्म कोलकाता में हुआ था. स्वामी जी को एक महान संत और विचारक के तौर पर आज भी याद किया जाता है. अपने विचारों के जरिए और शिकागो सम्मेलन में दिए गए भाषण के कारण उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली. स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे. अगर आप को भी कभी किसी काम को करने में निराशा हाथ लग रही है तो आप स्वामी विवेकानंद जी के इन कोट्स से अपने आप को प्रोत्साहित कर सकते हैं. ये संदेश मुश्किल घड़ी में मोटिवेट करने में सहायक है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और संदेश के बारे में जो आपके जीवन को एक नई दिशा देने में मदद करेंगे.  

स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक विचार

  • सच को कहने के हजारों तरीके हो सकते हैं और फिर भी सच तो वही रहता है.
  • धर्म कल्पना की चीज नहीं है, प्रत्यक्ष दर्शन की चीज है. जिसने एक भी महान आत्मा के दर्शन कर लिए वह अनेक पुस्तके पंडितों से बढ़कर है.

यह भी पढ़ें- Swami Vivekananda Quotes: जीवन में सफलता पाने के लिए… याद रखें स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार

  • संगति आप को ऊंचा उठा भी सकती है और यह आपको ऊंचाई से गिरा भी सकती है, इसलिए संगति अच्छे लोगों से करें.
  • यह कभी मत कहो कि मैं नहीं कर सकता, क्योंकि आप अनंत हैं. 
  • यह मत भूलो कि बुरे विचार और बुरे कार्य तुम्हें पतन की और ले जाते हैं. इसी तरह अच्छे कर्म व अच्छे विचार लाखों देवदूतों की तरह अनंतकाल तक तुम्हारी रक्षा के लिए तत्पर हैं. 
  • ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हम ही हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं.

यह भी पढ़ें- Swami Vivekananda Quotes: जितना बड़ा संघर्ष होगा… जीवन को दिशा देने वाले स्वामी विवेकानंद के अमूल्य विचार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version