खूंखार जानवर दिखे तो हो जाएं सावधान
स्वप्न शास्त्र की अगर मानें तो अगर आप अपने सपने में किसी खूंखार जानवर को देखते हैं तो यह बेहद ही अशुभ संकेत होता है. अगर आपको ऐसा कोई जानवर दिखे तो समझ जाएं कि आपके सेहत पर कफी बुरा असर पड़ सकता है. कई बार इस तरह के जानवरों का दिखना जीवन में आने वाली गंभीर समस्याओं की तरफ भी इशारा करता है.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: ब्रह्म मुहूर्त में इन सपनों का दिखना माना जाता है सबसे शुभ, देखते ही देखते बरसने लगते हैं पैसे
यह भी पढ़ें– Swapna Shastra: कामियाबी का द्वार खोल देती हैं सपने में दिखने वाली ये चीजें, भूलकर भी किसी से न करें शेयर
बिल्ली का दिखना भी अशुभ
अगर आपको सपने में बिल्ली दिखाई दे तो भी आपको सतर्क हो जाना चाहिए. सपने में बिल्ली का दिखना भी काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. अगर आप अपने सपने में काल बिल्ली देखते हैं या फिर बिल्लियों को आपस में लड़ते देखते हैं तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके रिश्ते अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों के साथ बिगड़ सकता है.
कुत्ते और बिल्ली को आपस में लड़ते देखना
स्वप्न शास्त्र की अगर मानें तो इसमें कुत्ते और बिल्ली को भी आपस में लड़ते हुए देखना काफी अशुभ होता है. अगर आपको सपने में ऐसा कुछ दिखता है तो समझ जाएं कि आप जल्द ही किसी से विवाद में फंस सकते हैं.
सपने में गधे के दिखने का क्या है अर्थ?
सपने में गधे का दिखना बेहद ही अशुभ और अपशगुन वाला माना जाता है. अगर आप सपने में गधा देखते हैं तो सतर्क हो जाने में ही आपक भलाई है. अगर आपको गधा दिखाई दे तो समझ जाएं कि आप जल्द ही किसी गंभीर समस्या में फंसने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सिर्फ किस्मत के धनी लोगों को ही सपने में दिखती हैं ये चीजें, क्या आपने कभी देखा?
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.