मृत परिजन जब सपने में दें दर्शन तो हल्के में न लें, इन संकेतों को समझे तो बदल जाएगी आपकी जिंदगी

Swapna Shastra: अगर आपके सपनों में मृत परिजन आते हैं तो इसे नजरअंदाज न करें. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे सपने विशेष संकेत लेकर आते हैं जिसे समझना हमारे लिए जरूरी है.

By Sameer Oraon | July 1, 2025 5:40 PM
an image

Swapna Shastra: कई बार लोग सपने में मृत परिजनों को देखते हैं. कभी बात करते हुए, कभी मुस्कुराते हुए, तो कभी सिर्फ सामने खड़े हुए. बहुत से लोग इसे साधारण सपना समझ कर इग्नोर कर देते हैं. लेकिन सपने में मृत परिजनों का दिखना हमें कई संकेत देता है, जिसे हम नजर अंदान नहीं कर सकते. कई बार यह हमारे लिए शुभ होता है जबकि कई बार अशुभ. अब सवाल ये उठता कि कौन से सपने क्या संदेश देना चाहते हैं.

मृत परिजनों के आने को स्वप्न शास्त्र में क्या कहा गया है?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपना कोई न कोई संदेश लेकर आता है. जब कोई मृत व्यक्ति सपने में आता है, तो यह केवल यादों का खेल नहीं होता, बल्कि यह हमारे अवचेतन मन या किसी चेतावनी, आशीर्वाद या अधूरी बात का प्रतीक हो सकता है.

मृत परिजन का मुस्कुराते हुए दिखना है शुभ

अगर कोई मृत परिजन सपने में शांत, प्रसन्न या मुस्कुराते हुए नजर आता है, तो यह आमतौर पर एक शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि वह परिजन जो अब इस दुनिया में नहीं है अगर वह खुश नजर आ रहा हो तो उनकी आत्मा शांति में है और आपको आशीर्वाद दे रही है. इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आपके जीवन में जल्द कोई अच्छी खबर आने वाली है या जिस काम को लेकर आप परेशान हैं उसका समाधान निकलने वाला है.

Also Read: अगर सपने में मिल रहे हैं ये 7 संकेत तो खुश हो जाइए, हाथ लगने वाली है बड़ी चीज, होगा दुखों का अंत

रोते या नाराज मृत परिजनों का दिखना चेतावनी

अगर मृत परिजन सपने में दुखी, नाराज या रोते हुए नजर आते हैं, तो इसे नकारात्मक संकेत माना जाता है. यह सपना बताता है कि कहीं कोई अनसुलझा कर्म बकाया है, उनके लिए आपने कोई धार्मिक कर्म पूरे नहीं किए हैं. इसके अलावा कोई पारिवारिक झगड़ा या दुख उनके कारण अधूरा रह गया है.

बार-बार एक ही मृत परिजनों दिख रहे हों तो सावधान

अगर कोई विशेष मृत परिजन बार-बार सपने में आ रहा है, तो यह कोई गहरा संकेत हो सकता है. हो सकता है कि वह आपको किसी खतरे से सावधान करना चाह रहा हो या कोई जरूरी संदेश देना चाहता हो. हालांकि इसमें इस बात का भी ध्यान रखें कि वह सपने में आपसे क्या कह रहा है. वह किन परस्थितियों में आया.

वैज्ञानिक दृष्टिकोण क्या कहता है?

मनोविज्ञान के अनुसार, मृत परिजनों को सपने में देखना हमारी भावनात्मक स्थिति का प्रतीक होता है. हम जिनसे जुड़ाव महसूस करते हैं, उनके जाने के बाद भी दिमाग उन्हें ‘प्रोसेस’ करता है और यही हमारे सपनों में झलकता है.

Also Read: Swapna Shastra : सपने में दिखें ये 5 चीजें तो समझिए, जल्द लग सकती है लॉटरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version