अगर सपने में दिखाई दे रही हैं ये 7 तस्वीरें, तो कर लें सेहरा बांधने की तैयारी

Swapna Shastra: अविवाहित लोग अक्सर सोचते हैं कि उनकी शादी कब होगी. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने ऐसे होते हैं जो आने वाली शादी का संकेत देते हैं. जानिए कौन से हैं वो 7 सपने जो विवाह के योग बनने का इशारा करते हैं.

By Sameer Oraon | June 14, 2025 6:10 PM
an image

Swapna Shastra: अविवाहित लोग अक्सर अपने शादी की चिंता करते रहते हैं. उनके मन में एक ही सवाल आता है कि उनकी शादी कब होगी और किससे होगी. कई बार इसके संकेत हमें सपनों में ही मिल जाते हैं लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते हैं. जी हां स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपना कुछ न कुछ संकेत जरूर देता है और कुछ सपने तो साफ तौर पर यह भी बताते हैं कि आपकी शादी अब दूर नहीं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास सपनों के बारे में, जो आपके विवाह के योग बनने का इशारा करते हैं.

सपने में बारात देखना

अगर आपको सपने में बारात जाती नजर आए, तो यह एक बहुत शुभ संकेत माना जाता है. यह बताता है कि आपकी शादी बहुत जल्द होने वाली है.

Also Read: Swapna Shastra: सपने में दिखे ये फूल तो समझिए होने वाली है पैसों की बारिश,जानें भाग्यशाली संकेत

खुद को प्रेमी के रूप में देखना

यदि आप किसी को सपने में अपने प्रेमी के तौर पर देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही मनपसंद जीवन साथी मिलने वाला है.

प्रेमी के साथ घूमते देखना

अगर आप खुद को सपने में किसी के साथ घूमते हुए देखें खासकर अपने प्रेमी के साथ तो इसका मतलब है कि आपके विवाह के योग बन रहे हैं और बहुत जल्द ही.

सेहरा बांधे दिखे लड़का

अगर कोई लड़की सपने में किसी लड़के को सेहरा बांधे हुए देखे, तो यह इस बात का इशारा है कि उसकी शादी जल्दी होने वाली है.

लड़के का खुद को सेहरा बांधते देखना

अगर कोई लड़का खुद को सपने में सेहरा बांधे देखे, तो यह दर्शाता है कि वह जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाला है.

फूल लेकर खड़ा लड़का

यदि किसी लड़की को सपने में कोई लड़का हाथ में फूल लेकर खड़ा दिखे तो यह दर्शाता है कि उसके लिए विवाह का प्रस्ताव आने वाला है.

प्रेमी या प्रेमिका से शादी होते देखना

अगर आप अपने सपने में खुद की शादी अपने प्रेमी या प्रेमिका से होते हुए देखें, तो यह संकेत है कि आप दोनों का रिश्ता जल्द ही शादी में बदल सकता है.

Also Read: Glass Skin Look: इस आसान रूटीन से पाएं ग्लोइंग ग्लास स्किन लुक,बिना भारी मेकअप के

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version