यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिए जल्द ही हो जाएंगे मालामाल
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: ये सपने देते हैं चमकती किस्मत का संकेत, खुल जाएंगे आपके तरक्की के दरवाजे
अगरबत्ती जलते हुए दिखाई देना
वास्तविक जिंदगी में अगरबत्ती घर को खुशबुओं से भर देता है. लेकिन सपनों की दुनिया में अगरबत्ती को जलाना या जलते हुए देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगरबत्ती का दिखना किसी अनहोनी घटना की ओर इशारा करता है. माना जाता है कि आप निकट भविष्य में किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
इंद्रधनुष का दिखाई देना
वास्तविक जिंदगी में इंद्रधनुष देखना बहुत अच्छा लगता है. इंद्रधनुष में बाद बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. लेकिन सपने में इंद्रधनुष का दिखना बहुत ही अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में इंद्रधनुष देखने से आप निकट भविष्य में किसी संकट में पड़ सकते हैं. आपके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए भगवान शिव जी की पूजा करनी चाहिए.
सपने में आश्रम का दिखाई देना
सपने में आश्रम का दिखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, आश्रम का दिखना धनहानि की ओर इशारा करता है. साथ ही आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. ऐसे में अगर किसी को सपने में आश्रम दिखाई दे, तो भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए.
प्रेस दिखाई देना
सपने में इस्त्री यानी प्रेस दिखाई देना बहुत ही अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यह बहुत ही पीड़ादायक होता है. यह निकट भविष्य में घर परिवार में आगजनी की ओर इशारा करता है. ऐसे में व्यक्ति को चौकन्ना रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: ब्रह्म मुहूर्त में दिखे ये सपने तो हो जाएंगे खुश, घर में छाई कंगाली जल्द होगी दूर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.