Swapna Shastra: हनुमान जयंती से पहले सपने में दिख रहे हनुमान जी, तो समझिए बदलने वाली है किस्मत

Swapna Shastra: अक्सर रात को सोते समय सपने में हमें कुछ चीजें दिखाई देती हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो भी सपने हम देखते हैं उनका छुपा हुआ अर्थ जरूर होता है. तो आइए जानते हैं सपने में हनुमान जी को देखना किस तरफ इशारा करता है.

By Sweta Vaidya | April 9, 2025 3:21 PM
an image

Swapna Shastra: सपनों की दुनिया बड़ी ही अलग होती है. माना जाता है कि सपनों में दिखाई देने वाली चीजें आपके आने वाले भविष्य के बारे में संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र में सपनों के अर्थ में बताया गया है. अक्सर दिनभर में जिस चीज के बारे में हम सोचते हैं उसी के सपने कई बार आते हैं. कभी-कभी हमें भगवान से जुड़े सपने भी आते हैं. इन सपनों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. ऐसा ही एक सपना है भगवान हनुमान का. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं अगर आपको हनुमान जयंती के पहले सपने में हनुमान जी दिख रहे तो इसका क्या अर्थ होता है. 

इस रूप को देखने का अर्थ 

अगर आपको सपने में पंचमुखी हनुमान जी का रूप दिखाई देता है तो ये बहुत ही शुभ संकेत है. सपने में इस रूप को देखने का ये संकेत है कि जल्दी ही आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएंगी. सपने में इस रूप को देखने से आपकी सारी परेशानी दूर होने का भी संकेत है. 

यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सच साबित होते हैं ये 3 सपने, मिलती है मनचाही मुराद

सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना 

सपने में अगर आपको हनुमान जी की प्रतिमा दिखाई देती है ये सपना इशारा करता है सफलता की तरफ. अगर आप किसी चीज को लेकर मेहनत कर रहे हैं तो आपको उस कार्य में सफलता जरूर मिलेगी. 

बाल रूप को देखना 

सपने में हनुमान जी का बाल रूप देखना शुभ समय की ओर इशारा करता है. ये सपना किसी नई चीज को सीखने का भी संकेत है. बाल रूप का दर्शन नौकरी में उन्नति की तरफ भी इशारा करता है. 

पूजा करते हुए देखना 

अगर आप सपने में हनुमान जी की पूजा करते हुए देखते हैं तो ये आने वाले समय में आपके सफल होने की ओर इशारा करता है. 

हनुमान जी को क्रोध में देखना 

सपने में हनुमान जी को क्रोधित देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपसे कोई गलती हो गई है. अपनी गलती जरूर सुधार लें और भविष्य को लेकर सतर्क हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: ये चीजें अगर दिखाई दे तो समझ जाएं भगवान की है विशेष कृपा, दूर होगी पैसे की परेशानी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version