सामग्री
- स्वीट कॉर्न (उबला हुआ): 1 कप
- पानी या वेजिटेबल स्टॉक: 2 कप
- बारीक कटी गाजर: ¼ कप
- बारीक कटा शिमला मिर्च (ऑप्शनल): ¼ कप
- हरा प्याज़ (spring onion): 2 टेबलस्पून
- मक्खन या तेल: 1 टेबलस्पून
- नमक: स्वाद अनुसार
- काली मिर्च पाउडर: ¼ टीस्पून
- कॉर्नफ्लोर: 1 टेबलस्पून (2 टेबलस्पून पानी में घोल लें)
- सोया सॉस (ऑप्शनल): ½ टीस्पून
- सिरका (ऑप्शनल): ½ टीस्पून
- हरी मिर्च का पेस्ट (अगर तीखा पसंद हो): थोड़ा सा
विधि
- उबले हुए स्वीट कॉर्न का पेस्ट बनाएं: आधा कप उबला हुआ स्वीट कॉर्न मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. आधा कप साबुत रखें.
- सब्जियों को भूनें: एक कढ़ाई या सॉसपैन में मक्खन गर्म करें. इसमें हरा प्याज, गाजर और शिमला मिर्च डालकर हल्का सॉटे करें.
- कॉर्न पेस्ट मिलाएं: अब इसमें स्वीट कॉर्न पेस्ट और साबुत स्वीट कॉर्न मिलाएं.
- स्टॉक डालें: 2 कप पानी या वेजिटेबल स्टॉक डालें और उबाल आने दें.
- गाढ़ापन दें: अब इसमें घोला हुआ कॉर्नफ्लोर धीरे-धीरे डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न पड़े.3 से 4 मिनट पकाएं.
- मसाले डालें: स्वाद अनुसार नमक, काली मिर्च पाउडर, और चाहें तो थोड़ा सा सोया सॉस व सिरका डालें.
- गरमा-गरम परोसें: कटोरी में निकालें, ऊपर से हरा प्याज़ डालें और सूप सर्व करें.
Also Read : Momos Recipe: स्ट्रीट स्टाइल वेज मॉमोज बनाएं घर पर, आपकाे देगा क्रिस्पी और स्टीमी मजा
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार
Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी