Tamarind Rice Recipe: इमली का नाम आते ही मुंह में पानी आने लग जाता है. इसको बच्चे से बड़े सभी पसंद करते हैं. इमली से चटनी, कैंडी और आचार बना सकते हैं. पर क्या कभी आपने इमली और चावल का सेवन किया है. टैमरिंड राइस यानी इमली राइस एक बहुत ही लोकप्रिय रेसिपी है और ये खासतौर पर दक्षिण भारत में बनाया जाता है.
टैमरिंड राइस बनाने के लिए सामग्री
- पके हुए चावल- 1 कप
- इमली- 2 चम्मच पेस्ट
- गुड़- एक छोटा टुकड़ा
- नमक- स्वादानुसार
- तेल- 2-3 बड़े चम्मच
- काला नमक- आधा छोटा चम्मच
- भुना जीरा पाउडर- एक छोटा चम्मच
- करी पत्ता- 8-10
- चना दाल- एक छोटा चम्मच
- उड़द दाल- एक छोटा चम्मच
- सूखी लाल मिर्च- 2
- राई- एक छोटा चम्मच
- मेथी दाना- आधा छोटा चम्मच
यह भी पढ़ें- Dahi Baingan: दही बैंगन का ऐसा स्वाद जो दिल को भाए, जरूर ट्राई करें ये टेस्टी रेसिपी
यह भी पढ़ें- Homemade Cheese Recipe: पिज्जा के लिए अब घर पर तैयार करें पेफेक्ट मोजरेला चीज, आसान स्टेप में कम चीजों की मदद से
टैमरिंड राइस बनाने की विधि
- टैमरिंड राइस की रेसिपी को आप रात के बचे हुए चावल से बना सकते हैं. अगर आप के पास पके चावल नहीं है तो आप चावल को तैयार कर के ठंडा कर लें.
- आप पहले ही गुड़ और इमली को तैयार कर लें. इमली को थोड़े गुनगुने पानी में भिगो दें. इस तरह से गुदा आसानी से अलग हो जाएगा. इमली को छान कर अलग कर लें. अब इसमें आप गुड़ को मिला दें और एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें. इसमें आप काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर को मिला दें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं.
- अब एक कढ़ाई में तेल को डालें और इसमें मेथी, राई और लाल मिर्च का तड़का डालें. अब इसमें आप चना दाल, करी पत्ते और उड़द दाल को मिक्स करें.
- इस को कम आंच पर पकाएं. इस रेसिपी को आप कुछ देर के लिए ठंडा होने लिए रख दें और फिर इसे सर्व करें. आप इसमें भुनी हुई मूंगफली को भी मिक्स कर सकते हैं. अब कढ़ाई में आप चावल को मिक्स कर दें और नमक को मिला दें और कुछ मिनट के लिए इसे पकाएं. इसका खट्टा मीठा स्वाद आपको काफी पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें- Homemade Chana Dal Namkeen: घर की बनी मसालेदार चना दाल मिक्सचर, शाम की चाय के साथ है परफेक्ट कॉम्बिनेशन
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई