Corn Recipe: आज हम आपको कॉर्न से चाट और सूप नहीं, बल्कि कॉर्न तंदूरी बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, इसे बनाना बहुत हि आसान है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में विस्तार से.
By Priya Gupta | June 27, 2025 1:43 PM
Corn Recipe: तंदूरी कॉर्न एक चटपटा, मसालेदार और बेहद लाजवाब स्नैक है, जो खासकर बारिश और सर्दियों के मौसम में खाने का आनंद बढ़ा देता है. इसे मकई के भुट्टों पर दही, मसाले, नींबू रस और सरसों के तेल का खास मिश्रण लगाकर तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद तंदूरी फ्लेवर में बदल जाता है. जब भुट्टों को तंदूरी स्टाइल में पकाया जाता है, तो यह बाहर से हल्के क्रिस्पी और अंदर से जूसी बनते हैं. इस रेसिपी की खास बात यह है कि ये ज्यादा तेल में नहीं पकती, इसलिए यह हेल्दी मानी जाती है. अगर आपके पास ओवन या तंदूर नहीं है, तो भी आप इसे आसानी से तवे पर या सीधे गैस की आंच पर सेक सकते हैं. तो चलिए देर नहीं करते जानते हैं इसे बनाने के बारे में विस्तार से.