– टेडी के साथ प्रेम पत्र दें
अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बीयर दें, और उसके साथ एक खूबसूरत प्रेम पत्र रखें जिसमें अपने दिल की बातें लिखें. यह सरप्राइज उन्हें बेहद स्पेशल महसूस कराएगा.
यह भी पढ़ें : Valentine Week: रोज डे के लिए बेंगलुरु का गुलाब प्रेमियों की पहली पसंद, वेलेंटाइन वीक शुरू, कल है प्रपोज डे
– हैंडमेड कार्ड और टेडी दें
खुद का बनाया हुआ एक खूबसूरत कार्ड बनाएं और उसमें एक छोटा सा टेडी बीयर जोड़ें. इस अनोखे सरप्राइज से पार्टनर को आपका प्यार और ध्यान दोनों महसूस होगा.
यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के नाराज होने का खतरा! गोल्ड गिफ्ट करना पड़ेगा महंगा
– लाइट्स और टेडी बीयर से सजावट करें
कमरे को रोमांटिक लाइट्स और टेडी बीयर से सजाकर एक यादगार सरप्राइज तैयार करें. ये सजावट पार्टनर को रोमांटिक और खुश कर देगी.
यह भी पढ़ें : Valentine’s Day Nail Art Designs: वेलेंटाइन डे पर ट्राय करें ये 5 खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन
– टेडी और चॉकलेट्स का गिफ्ट पैक गिफ्ट करें
टेडी बीयर के साथ पार्टनर को चॉकलेट्स का गिफ्ट पैक दें, ताकि वह खुश होकर इस खास दिन को और भी खास बना सके.
यह भी पढ़ें : वेंलेंटाइन वीक में कर लीजिए ये उपाय, खोया हुआ प्यार आ सकता है वापस
– टेडी बीयर के साथ एक खास डेट करें
इस दिन अपने पार्टनर को टेडी बीयर देकर एक रोमांटिक डेट पर ले जाएं. इस डेट को खास बनाने के लिए उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट या जगह पर जाएं.