दांतों को सफेद करने के लिए उपाय
नमक, सरसों या नारियल के तेल से पेस्ट बनाएं
अगर आप जल्द ही अपने पीले दांतों से छुटकारा पाना चाहते है, तो 2 चुटकी नमक और 1 या 2 चम्मच सरसों या नारियल तेल डालकर अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें, फिर इसे टूथ ब्रश से टूथपेस्ट की तरह दांतों को ब्रश करें. इससे दांतों की सफेदी जल्द ही बढ़ती है साथ ही आपका दांत चमकदार दिखता है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: खाने के बाद की गयी इन गलतियों की वजह से आप हो जाते हैं मोटे, दोहराने से बचें
तुलसी या आंवला पाउडर
अगर आप प्राकृतिक उपाय का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपके दांतों को भी कोई नुकसान नहीं होगा. इसके लिए आप तुलसी या आंवला पाउडर को हल्के पानी से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, फिर उसको अपने दांतों में हाथों से रगड़कर लगाएं. ये आपके दांतों के लिए बहुत अच्छा और असरदार उपाय है.
केले के छिलके का इस्तेमाल करें
केले के छिलके में पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती हैं. जो आपके दांतों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप केले के छिलकों को अपने दातों में रगड़कर साफ करें.
हल्दी और नारियल तेल का करें इस्तेमाल
हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल के गुण पाए जाते है. जो दांतों को साफ सुथरा और चमकदार बनाते हैं. इस पेस्ट को बनाने के हल्दी और नारियल का तेल को मिक्स करके पेस्ट बनाए फिर इसे अपने दांतों में 4 से 5 मिनट तक ब्रश करें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: अब शरीर को बिना हिलाये-डुलाये कम कर सकेंगे अपना बढ़ा हुआ वजन, अपनाएं ये सीक्रेट टिप्स
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.