Dandruff: जड़ से खत्म हो जाएगी डैंड्रफ की समस्या, इस तरह घर पर तैयार करें हेयर मास्क
Dandruff Remedies: आज हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इस मास्क को घर पर ही तैयार किया जा सकता है.
By Saurabh Poddar | September 18, 2024 12:12 PM
Hair Mask for Dandruff: डैंड्रफ की समस्या आज के समय में काफी आम हो गयी है. डैंड्रफ होने के पीछे वैसे तो कई कारण हैं लेकिन, इसमें भी धूल, प्रदूषण और कड़ी धूप सबसे आप कारणों में से एक है. जब हमारे स्कैल्प या फिर बालों में डैंड्रफ की समस्या होने लगती है तो हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और इसके साथ ही कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट्स भी लेते हैं. कई बार ये तरीके काम कर जाते हैं तो कई बार हमारे हाथ मायूसी ही लगती है. आज की यह आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें लाख कोशिशों के बावजूद भी डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. आज हम आपको घर पर तैयार किये जाने वाले एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
हेयर मास्क तैयार करने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरुरत
अगर आप बालों से डैंड्रफ की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक मुट्ठी नीम की पत्तियों और दो चम्मच शहद की जरुरत पड़ेगी. इन दो चीजों की मदद से ही आप अपने बालों के लिए एक हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं.
अगर आप इस हेयर मास्क को तैयार करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले नीम के पत्तों को एक कटोरे में डालकर उबाल लें. इसके बाद आपको इन पत्तों को बाहर निकालकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब आपको इस तैयार किये गए पेस्ट में दो चम्मच शहद को मिला दें. अब आपको इस पेस्ट को अपने पूरे स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगा लें. इस पेस्ट को आपको अपने बालों में आधे घंटे तक लगा कर छोड़ देना है और आखिर में आपको एक शैम्पू की मदद से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लेना है.