Ayurvedic Herbs for Dandruff: गर्मी में आमतौर पर बालों में रूस की समस्या सबसे अधिक देखने को मिलती है. जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं. अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में घरेलू आयुर्वेदिक हर्ब के बारे में बताएंगे. जिसकी मदद से आप अपने बालों को झड़ने से बचा सकते हैं.
हेयर ग्रोथ और डैंड्रफ के लिए आयुर्वेद हर्बल
बहेड़ा फल
अगर आप आयुर्वेदिक तरीके से अपने बालों को झड़ने और डैंड्रफ को कम करना चाहती हैं तो बहेड़ा फल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको बहेड़ा फल को अच्छी तरह से पीस लेना है और उसमें शहद, दही या फिर एलोवेरा जेल मिलकर पेस्ट बना लेना है. इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इससे आपके बालों की रूसी जड़ से खत्म हो जाएगा साथ ही आपके बाल मजबूत भी हो जाएगा.
अदरक का पाउडर
अदरक मेंमैग्नीशियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस और विटामिन का भी स्रोत पाया जाता है, जो बालों के विकास में मदद करता है. अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो एक चम्मच अदरक का पाउडर लें और उसमें दही मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें. इसे अपने सिर पर लगाएं. यह हर्ब आपके बालों को जड़ से मजबूत रखेगा.
Also Read: गर्मी में झड़ने लगे हैं बाल तो लगाएं होममेड आंवला का तेल, इसे बनाना है बेहद आसान, जानें पूरी डिटेल
नीम
बालों को मजबूत करना है और रूसी को जड़ से खत्म करना है तो नीम का इस्तेमाल करें. क्योंकि नीम की पत्तियों में फैटी एसिड, विटामिन ई, लिमोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट का होता है जो बालों के लिए बेस्ट होता है. इसके लिए आप चाहे तो नीम की पत्तियों को उबला लें और उस पानी से अपने बालों को धोएं. इससे रूसी के साथ-साथ बालों में खुजली और जलन कम हो जाएगी. इसके अलावा आप चाहे तो नीम की पत्तियों का चूर्ण बनाकर उसका लेप नियमित रूप बालों में लगाएं. इससे डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाएगा.
मेथी का इस्तेमाल करें
मेथी में विटामिन ए, बी, और सी, एंटीऑक्सीडेंट, आयरन और प्रोटीन के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाया जाते हैं जो त्वचा के लिए बेस्ट होता है. अगर आप मेथी का पेस्ट अपने सिर पर लगाते हैं तो इससे रूसी खत्म हो जाएगा. इसके अलावा बालों का ग्रोथ तेजी से होगा.
Also Read: गर्मी में फोरहेड पर होते हैं दाने तो स्किन एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स को करें फॉलो
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई