Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की गिनती 20वीं सदी के महान संतों में की जाती है. वे हनुमान जी के अनन्य भक्त थे. भक्त उन्हें हनुमान जी के अवतार मानते हैं. उनका आश्रम उत्तराखंड के कैंची धाम में बना हुआ है. जहां देश ही नहीं विदेशों से भक्त और श्रद्धालु आते हैं. उनके धाम में दर्शन के लिए न सिर्फ आम इंसान बल्कि खास लोग भी आते हैं, जिसमें फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के नाम शामिल हैं. वे अक्सर लोगों की मदद करने, गरीबों और असहायों की सेवा करने के साथ सद्मार्ग पर चलने की बात कहते थे. नीम करोली बाबा का पूरा जीवन मानवता की सेवा में बीता है. ऐसे में वे अपने भक्तों और श्रद्धालुओं को भी मानवता की सेवा करने का उपदेश देते थे. इसके साथ ही उनके बताए उपदेश से इंसान बड़े से बड़े दुखों से निपटने में सक्षम होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वे दुख से छुटकारा पाने के लिए कौन सी बातें बताते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें