Tips and Tricks: बच्चों का मन काफी कोमल होता है. छोटी-छोटी बातों को वे अपने दिल से लगा लेते हैं. अगर किसी बात को लेकर आप उन्हें कुछ बोल देती हैं या डांट देती हैं, तो वे अपसेट और चिढ़चिढ़े हो जाते हैं. बच्चों के दुखी होने, गुस्सा आने और टेंशन लेने की कई अन्य वजहें भी हो सकती हैं. मसलन, भाई-बहन या दोस्तों के बीच लड़ाई, किसी के परेशान करने पर या परिवार में किसी को लड़ाई करते देख, बच्चे अक्सर उदास हो जाते हैं. ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चों पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि उस समय उन्हें अकेला छोड़ने से वे आपसे दूर जा सकते हैं और उन्हें बुरा भी लग सकता है. अगर आपका बच्चा भी किसी बात को लेकर उदास हो जाता है, तो ये उपाय आपके लिए मददगार हो सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें