Toe Ring Designs for Chhath Pooja: छठ पूजा के दिन पैरों में पहनें ये खूबसूरत बिछिया की डिजाइंस
Toe Ring Designs for Chhat Pooja: छठ पूजा के खास मौके पर पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहनें ये खूबसूरत बिछिया डिजाइंस। ये नए और आकर्षक डिज़ाइंस आपके पारंपरिक लुक को बनाएंगे और भी खास
By Pratishtha Pawar | November 5, 2024 6:33 PM
Toe Ring Designs for Chhath Pooja: छठ पूजा का पर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. इस दिन विशेष पूजा-अर्चना और सज-धज का भी खास महत्व होता है. जहां महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान और गहनों से सजती हैं, वहीं पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बिछिया पहनना भी शुभ माना जाता है. बिछिया न सिर्फ एक सुंदर आभूषण है बल्कि यह विवाहित महिलाओं के लिए शुभता का प्रतीक भी है. आइए जानते हैं छठ पूजा के लिए कुछ लेटेस्ट बिछिया डिजाइंस के बारे में, जो आपकी पारंपरिक लुक को और भी खास बना सकते हैं.
1. सिंगल पर्ल डिजाइंस
अगर आप सादगी पसंद करती हैं तो सिंगल पर्ल बिछिया डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है. इसमें एक छोटे मोती का काम होता है, जो बिछिया को खास और स्टाइलिश लुक देता है. इसे आप किसी भी पारंपरिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.
2. फ्लॉवर शेप्ड बिछिया
फूल के आकार की बिछिया आजकल फैशन में है और इसे छठ पूजा के दिन पहनना बहुत ही आकर्षक लगता है. फ्लॉवर शेप्ड डिज़ाइन में छोटे-छोटे फूल बने होते हैं, जो न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं बल्कि आपकी पारंपरिक साड़ी और लहंगे के साथ भी अच्छे लगते हैं.
यह डिज़ाइन थोड़ा फैंसी है और आधुनिकता का तड़का भी लगाएगा. चेन वाली बिछिया में अंगूठे से एक पतली चेन जुड़ी होती है, जो आपके पैरों को एक अलग ही खूबसूरती प्रदान करती है. छठ पूजा पर अगर आप कुछ अनोखा और अलग पहनना चाहती हैं, तो यह डिज़ाइन एकदम सही रहेगा.
स्टोन-स्टडेड बिछिया में रंग-बिरंगे पत्थरों का काम होता है, जो इसे एक ग्लैमरस लुक देता है. इस तरह की बिछिया आपके छठ पूजा के परिधान के साथ खूब जंचेगी और पैरों की खूबसूरती को और बढ़ाएगी. खासतौर पर लाल या हरे पत्थरों वाली बिछिया चुन सकती हैं, जो पूजा की पारंपरिक रंगों के साथ मिलकर एक अद्भुत लुक देगी.
डबल रिंग बिछिया का ट्रेंड कभी भी आउट नहीं होता. इसमें दो अंगूठियों का सेट होता है, जो एक साथ मिलकर आपके पैरों को शानदार लुक देते हैं. छठ पूजा के अवसर पर यह डिज़ाइन आपके पारंपरिक आउटफिट को और अधिक आकर्षक बना सकता है.
छठ पूजा के दिन पारंपरिक परिधान के साथ इन खूबसूरत बिछिया डिजाइनों में से किसी एक को चुनकर अपने लुक में चार चांद लगाएं. इन बिछिया डिजाइनों को पहनकर आप न सिर्फ सुंदर दिखेंगी बल्कि अपनी संस्कृति और परंपरा का भी सम्मान करेंगी.