Top 10 Beautiful Henna Mehndi Designs for Weddings: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये नई हिना मेहंदी डिजाइन्स

Top 10 Beautiful Henna Mehndi Designs for Weddings: इन 10 बेहतरीन मेहंदी डिजाइनों से पाएं हाथों को नया और आकर्षक लुक, जो हर खास मौके पर देंगी शाही अहसास

By Pratishtha Pawar | May 6, 2025 2:48 PM
an image

Top 10 Beautiful Henna Mehndi Designs for Weddings: त्योहार हो या शादी-ब्याह का मौका, महिलाओं की खूबसूरती मेहंदी के बिना अधूरी लगती है. मेहंदी न केवल एक परंपरा है बल्कि यह हाथों की सजावट का भी अहम हिस्सा बन चुकी है. हर किसी की पसंद अलग होती है – कोई ट्रेडिशनल डिजाइन पसंद करता है, तो कोई मॉडर्न टच वाली मेहंदी को अपनाता है.

Top 10 Beautiful Henna Mehndi Designs for Weddings: ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट हिना मेहंदी डिजाइन्स

1. मोर वाली मेहंदी डिजाइन | Peacock Mehndi Design

मोर की आकृति भारतीय मेहंदी डिजाइनों में खास मानी जाती है. यह डिजाइन पारंपरिकता का प्रतीक होता है और दुल्हन की मेहंदी में खासतौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. मोर के पंखों की बारीकियां इस डिजाइन को खास बनाती हैं.

2. हाथी वाली मेहंदी डिजाइन | Elephant Mehndi Design

राजस्थानी और मारवाड़ी शादीयों में हाथी की आकृति वाली मेहंदी काफी लोकप्रिय है. यह डिजाइन रॉयल्टी और समृद्धि का प्रतीक है. अगर आप यूनिक और क्लासिक डिजाइन चाहती हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

3. शाही बारात वाली मेहंदी डिजाइन | Shahi Baraat Mehndi Design

इस डिजाइन में दूल्हा-दुल्हन, घोड़ी और बारात की पूरी झलक दिखाई जाती है. यह काफी डिटेल्ड और वक्त लेने वाली डिजाइन होती है, लेकिन एक बार पूरी बन जाने के बाद यह नजरे चुराने लायक बन जाती है.

4. जालिदार मेहंदी डिजाइन | Jalidar Mehndi Design

यह डिजाइन बहुत ही खूबसूरत और सिमेट्रिकल होती है. जाल के आकार में बनी मेहंदी बेहद आकर्षक लगती है और इसे हाथों के साथ पैरों पर भी आसानी से लगाया जा सकता है.

Also Read: Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन

5. मॉडर्न लोटस फ्लावर मेहंदी डिजाइन | Modern Lotus Flower Mehndi Design

अगर आप कुछ मॉडर्न और ट्रेंडी चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. कमल का फूल नारीत्व और सुंदरता का प्रतीक होता है और इसे स्टाइलिश तरीके से मेहंदी में दर्शाया जाता है.

6. लोबान मेहंदी डिजाइन | Lohban Mehndi Design

यह डिजाइन गल्फ कंट्रीज़ में काफी प्रसिद्ध है. इसमें लोबान (अगरबत्ती या धूप के धुएं) जैसे लहराते पैटर्न बनते हैं जो हाथों पर बेहद सुंदर लगते हैं.

7. अरबी मेहंदी डिजाइन | Arabic Mehndi Design

अरबी मेहंदी का चलन हमेशा से ही खास रहा है. इसमें कम लेकिन मोटे और बोल्ड पैटर्न होते हैं. यह डिजाइन कम समय में तैयार हो जाती है और बेहद खूबसूरत लगती है.

8. सेंटर मेहंदी डिजाइन | Center Mehndi Design

अगर आपको सिंपल और क्लासी लुक पसंद है तो यह डिजाइन परफेक्ट है. इसमें हथेली के सेंटर में एक मुख्य डिजाइन होता है और उंगलियों पर हल्के पैटर्न बनाए जाते हैं.

9. पान के पत्ते वाली मेहंदी डिजाइन | Pan ke Patte Wali Mehndi Design

पान का पत्ता पारंपरिक शगुन से जुड़ा हुआ है. इस डिजाइन में पान के पत्ते की आकृति से जुड़ी विभिन्न कलाकृतियां बनाई जाती हैं जो हाथों पर बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

10. डिटेल्ड मेहंदी डिजाइन | Detailed Mehndi Design

इस प्रकार की मेहंदी में बहुत ही बारीकी से हर आकृति को उकेरा जाता है. यह डिजाइन समय लेती है लेकिन जब बनकर तैयार होती है तो इसकी सुंदरता लाजवाब होती है.

आजकल हर लड़की चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे खास दिखे. इन 10 खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों को अपनाकर आप भी अपनी हथेलियों को खास बना सकती हैं.

Also Read: Latest Full hand Mehndi Design: दुल्हन के लिए देखें भरी-भरी मेहंदी के 5 शानदार डिजाइन

Also Read:5 Beautiful Mehndi designs for leg:  पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये 5 बेहतरीन मेहंदी डिजाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version