Top 5 Wedding Destinations In India: भारत के 5 सबसे खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन, फोटोशूट के लिए हैं बेस्ट

Top 5 Wedding Destinations In India: आइए जानें कि भारत में ऐसी कौन सी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप अपनी शादी प्लान कर सकते हैं. इन जगहों की खूबसूरती और रोमांस आपकी शादी को और भी यादगार बना देगी.

By Shubhra Laxmi | February 27, 2025 3:31 PM
an image

Top 5 Wedding Destinations In India: डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग अपनी शादी के लिए एक खूबसूरत जगह जाना पसंद करते हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोकेशन का चुनाव बहुत जरुरी होता है. भारत में कई ऐसे जगह हैं जहां आप अपना वेडिंग प्लान कर सकते हैं, लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जो वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए सबसे बेस्ट हैं. यहां फोटोशूट के साथ ही आपकी शादी सबके मन में यादगार रह जाएगी. तो आइए जानें कि भारत में ऐसी कौन सी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप अपनी शादी प्लान कर सकते हैं. इन जगहों की खूबसूरती और रोमांस आपकी शादी को और भी यादगार बना देगी.

उदयपुर

उदयपुर के शाही महल, शांत झीलें और हरे-भरे बाग, इसे एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं. भारत में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए यह बहुत प्रसिद्ध है. इसे झीलों और महलों का शहर भी कहा जाता है. यहां के नजारे आपकी शादी को खूबसूरत बना देंगे.

जयपुर

पिंक सिटी के नाम से जाना जाने वाला जयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक खूबसूरत और रॉयल जगह है. यहां के शाही महल और किले एक रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग के परफेक्ट सीन बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: Honeymoon Destinations in India : हनीमून मनाने के लिए ये हैं भारत के 5 सबसे रोमांटिक जगह

गोवा

अगर आप बीच लवर हैं और अपनी शादी समुद्र किनारे करना चाहते हैं तो गोवा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह जगह वेडिंग के लिए बहुत फेमस है. बीच के किनारे बने पैलेस आपको वेडिंग फोटो को खूबसूरत बनाते हैं.

केरल

केरल का शांत बैकवाटर, सुंदर समुद्र तट और हरे-भरे पहाड़ी स्टेशन, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक परफेक्ट जगह बनाता है. अगर आप अपनी शादी नेचर के करीब करना चाहते हैं तो आप केरल में वेडिंग प्लान कर सकते हैं.

जोधपुर

जोधपुर ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन की तरह है जहां कई सेलिब्रिटी भी अपनी शादी प्लान कर चुके हैं. यह शहर प्राचीन हवेलियों से घिरा हुआ है जो वेडिंग को रॉयल लुक देता है. राजस्थानी कल्चर के साथ ही यहां के खूबसूरत महल और बाग आपकी शादी को और भी यादगार बना देते हैं.

यह भी पढ़ें: March 2025 wedding dates: मार्च में लगने वाला है खरमास, बंद हो जाएंगे शादी-विवाह और अन्य शुभ कार्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version