Traditional Sarees for Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 पर पहनें ये पारंपरिक साड़ियां

Traditional Sarees for Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर अपनाएं ट्रेडिशनल साड़ियों का ट्रेंड – रेड बनारसी, गोल्डन यलो और ग्रीन सिल्क साड़ी से संवरें खास अंदाज में.

By Pratishtha Pawar | April 28, 2025 11:20 AM
an image

Traditional Sarees for Akshaya Tritiya 2025:  अक्षय तृतीया एक शुभ अवसर होता है जब हर कोई नए की शुरुआत करता है, सोना खरीदता है और देवी लक्ष्मी की कृपा पाने की कामना करता है. ऐसे में पारंपरिक परिधान पहनना भी बेहद खास होता है. महिलाएं इस दिन पारंपरिक साड़ियों को पहनकर अपने लुक को खास बनाती हैं.

अगर आप भी अक्षय तृतीया 2025 के मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो रेड बनारसी साड़ी, गोल्डन यलो सिल्क साड़ी और ग्रीन सिल्क साड़ी जैसे ऑप्शन को जरूर ट्राय करें. ये न सिर्फ आपके लुक को रॉयल बनाएंगी, बल्कि शुभता का प्रतीक भी होंगी.

Traditional Sarees for Akshaya Tritiya 2025 | रेड बनारसी साड़ी | Red Banarasi Saree

रेड यानी लाल रंग को भारतीय संस्कृति में शुभता और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. अक्षय तृतीया जैसे पावन पर्व पर रेड बनारसी साड़ी पहनना बेहद खास होता है. बनारसी साड़ी की रिच जरी बॉर्डर और सिल्क की चमक इसे हर महिला के वार्डरोब में एक परफेक्ट चॉइस बनाती है.

गोल्डन यलो सिल्क साड़ी | Golden Yellow Silk Saree Akshaya Tritiya 2025

गोल्डन यलो रंग को लक्ष्मी जी का प्रिय रंग माना जाता है. ये रंग न सिर्फ आपकी स्किन टोन को निखारता है बल्कि पावनता और समृद्धि का भी प्रतीक होता है. गोल्डन यलो सिल्क साड़ी पर अगर पारंपरिक बूटे या बॉर्डर वर्क हो, तो ये साड़ी बेहद एलिगेंट लगती है. आप इसे स्लीवलेस या हाई नेक ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं और सिंपल मेकअप के साथ ट्रेडिशनल चूड़ियों या कड़े पहनकर अपने लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं.

ग्रीन सिल्क साड़ी | Green Silk Saree

अक्षय तृतीया जैसे शुभ मौके पर ग्रीन सिल्क साड़ी पहनना एक परंपरा भी मानी जाती है. ग्रीन यानी हरियाली, नई ऊर्जा और सकारात्मकता का रंग. ग्रीन कलर की कांजीवरम या चिकनकारी वर्क वाली सिल्क साड़ी इस दिन के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. इसे आप गोल्डन या रेड ब्लाउज के साथ पेयर करें और गजरे के साथ हेयरस्टाइल बनाकर पूरा ट्रेडिशनल टच दें.

Akshaya Tritiya 2025 के दिन पारंपरिक साड़ी पहनकर न सिर्फ आप अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस करेंगी, बल्कि यह दिन और भी शुभ हो जाएगा.

Also Read: Mehndi Ceremony Lehenga Designs: Mehndi Look में चाहती हैं Green Glamour- ट्राय करें ये ट्रेंडिंग ग्रीन लहंगे

Also Read:Braid Hairstyle With Accessories For Elegant Look: ट्रेंडी एक्सेसरीज के साथ दें अपने लुक को नया अंदाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version