Travel Tips: राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान? इन 5 मशहूर झीलों की एक बार जरूर करें सैर

Travel Tips: राजस्थान की झीलें किसी जन्नत से कम नहीं होती है. हर साल लाखों की संख्या में लाखों पर्यटक किलों के साथ इन झीलों की भी सैर करने के लिए आते हैं.

By Shashank Baranwal | March 14, 2025 12:25 PM
an image

Travel Tips: राजस्थान अपनी शाही विरासत, भव्य किलों और रेगिस्तानी नजारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां की झीलें भी किसी जन्नत से कम नहीं हैं? हर साल लाखों पर्यटक न केवल किलों और महलों को देखने आते हैं, बल्कि इन झीलों की खूबसूरती का आनंद लेने भी पहुंचते हैं. राजस्थान के उदयपुर जिले को तो झीलों का शहर कहा जाता है. ऐसे में अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो राजस्थान की सैर करने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 10 शानदार झीलों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.

यह भी पढ़ें- March Honeymoon Destinations: मार्च के महीने में हनीमून पर जाने के लिए ये रोमांटिक डेस्टिनेशन हैं खास

यह भी पढ़ें- Ranchi Famous Waterfalls: रांची घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये 5 फेमस वॉटरफॉल्स हैं सबसे खूबसूरत

पिछोला झील

पिछोला झील राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है. इसके आसपास स्थित पहाड़ियां, महल और घाट बहुत ही आकर्षक लगते हैं. यहां की नाव की सवारी का अलग ही मजा है. यह करीब 6.96 वर्ग किमी में है.

फतेहसागर झील

यह झील भी उदयपुर में स्थित है. अरावली की पहाड़ियों से घिरी यह झील अपने शांत वातावरण के लिए बहुत ही फेमस मानी जाती है. यहां की सैर करने के लिए सैलानी बहुत दूर-दूर से आते हैं. फतेहसागर झील बोटिंग के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है. यह करीब 4 वर्ग किमी. में फैला हुआ है.

नक्की झील

नक्की झील राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू के पास स्थित है. यह सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय जगह है. यह झील अरावली पहाड़ियों के बीच है. इसके पास हरी भरी घाटियां सैलानियों को आकर्षित करती हैं. करीब-करीब यह 0.5 वर्ग किमी. में फैला है.

सांभर झील

सांभर झील, राजस्थान की राजधानी जयपुर और नागौर जिले की सीमा पर स्थित है. यह भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है. यहां प्रवासी पक्षियों को देखा जा सकता है. यह झील 230 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है.

राजसमंद झील

राजस्थान के राजसमंद नगर में होने के कारण इस झील का नाम राजसमंद झील पड़ गया. यहां खूबसूरत सूर्यास्त का नजारा सैलानियों को आकर्षित करता है. यह लगभग 7.7 किमी. में फैला हुआ है.  

यह भी पढ़ें- New Cities of India: भारत की आजादी के बाद बसाए गए ये 11 नए शहर, जानें क्यों पड़ी जरूरत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version