छाता उठाइए और निकल पड़िये पार्टनर के साथ इन 5 जगहों की ओर, माहौल को देख रोमांटिक हो जाएगा दिल

Delhi Tourism: जैसे ही दिल्ली की गर्म हवाओं पर पहली बारिश की बूंदें गिरती हैं, पूरा शहर भीगकर कुछ और ही रंग में रंग जाता है. अगर आप भी इस रूमानी मौसम में अपने पार्टनर के साथ दिल्ली की खूबसूरती को जीना चाहते हैं, तो जानिए वो 5 खास जगहें जहां बारिश में घूमना बन जाता है यादगार.

By Sameer Oraon | June 17, 2025 10:49 PM
an image

Delhi tourism, Romantic Spots in Delhi for Rainy Season: जैसे ही दिल्ली की गर्म हवा पर पहली बारिश की बूंदें गिरती हैं, शहर की रूह तक भींग जाती हैं. मिट्टी की सौंधी खुशबू, आसमान में तैरते बादल और सड़कों पर खेलती फुहारें सब कुछ जैसे कहने लगता है – चलो, कहीं दूर निकल चलें! दिल्ली के हर कोने में मॉनसून एक अलग ही जादू बिखेर देता है. अगर आप भी इस मौसम में बारिश का मजा लेना चाहे तो छाता उठाइए और अपने पार्टनर के साथ निकल पड़िए इन 5 जगहों पर, जो माहौल को और भी अधिक रोमांटिक कर देगा.

बारिश में बेहद खूबसूरत लगता लोधी गार्डन का नजारा

दिल्ली के दिल में बसा लोधी गार्डन (Lodhi Garden) बारिश में किसी मुग्ध कविता सा लगता है. 15वीं सदी की मीनारें, कब्रें और गुंबद जब बारिश में भींगते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे इतिहास भी सांस ले रहा हो. यहां की हरियाली और शांति मॉनसून को एक ध्यान जैसी गहराई देती है. सोलो ट्रिप या एकांत में कुछ लम्हे बिताने के लिए इससे बेहतर जगह शायद ही मिले.

इंडिया गेट में भींगती है दिल्ली की आत्मा

रात में हल्की फुहारों के बीच रौशन इंडिया गेट (India Gate) के सामने खड़े होकर जो फीलिंग आती है, उसे शायद शब्दों से बयां न कर पाएं. यहां गरम भुट्टे की खुशबू, बच्चों की खिलखिलाहट और फोटोज लेने वालों की चहल-पहल मिलकर एक अद्भुत माहौल रचती है. अगर आपने कभी दिल्ली को उसकी पूरी रूह के साथ महसूस करना चाहा है, तो इंडिया गेट मॉनसून में एकदम परफेक्ट है.

Also Read:

यह भी पढ़ें: Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें

गार्डन ऑफ फाइव सेंस

गार्डन ऑफ फाइव सेंस (Garden of Five Senses) कोई आम गार्डन नहीं, बल्कि एक अनुभव है. मॉनसून में यहां की फूलों की खुशबू, बारिश की सोंधी बूंदें और कलाकृतियों के बीच बहती हवा – सब मिलकर इंद्रियों को जागृत कर देती हैं. अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर यहां की पतली पगडंडियों पर चलना आपको और भी रोमंटिक करेगा.

कुतुब मीनार में पुरानी दीवारों पर आ जाती है चमक

मॉनसून में अगर किसी जगह की तस्वीर सबसे ज्यादा बदलती है, तो वो है कुतुब मीनार (Qutub Minar). बारिश से धुली लाल पत्थर की मीनार और आसपास की हरियाली – एक शानदार फोटोग्राफिक बैकड्रॉप बन जाती है. यहां आकर इतिहास भी लगता है जैसे नया हो गया हो. फैमिली पिकनिक हो या सोलो कैप्चरिंग जर्नी, ये जगह हर बार एक नया एहसास देती है.

यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क

अगर आप भीड़भाड़ से दूर, कुछ असली सुकून ढूंढ रहे हैं, तो यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क (Yamuna Biodiversity Park) आपका इंतजार कर रहा है. बारिश में यहां की झीलें भर जाती हैं, पक्षी नाचते हैं, और जंगल की हरियाली आपको किसी फेयरीटेल में ले जाती है. नेचर लवर्स और फोटोग्राफर्स के लिए ये जगह किसी खजाने से कम नहीं.

Also Read: Travel Tips: क्या आप जानते हैं झारखंड के जंगलों में छिपा है ‘मिनी उत्तराखंड’,गर्मियों में कांप जाती हैं रूह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version