Durga Puja Pandal 2024: इस दुर्गा पूजा रांची में दिखेगा काशी विश्वनाथ के दशाश्वमेध घाट का भव्य नजारा
Durga Puja Pandal 2024: रांची में दुर्गा कि तैयारी शुरू हो चुकी है. हम आपको यहां के चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के बारे में बताने जा रहे हैं, कि वहां किस भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है.
By Shaurya Punj | September 2, 2024 1:58 PM
Durga Puja Pandal 2024: दुर्गा पूजा का त्योहार नजदीक है. शारदीय नवरात्र की शुरूआत होने वाली है. झारखंड की राजधानी रांची में हर साल दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलती है. शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो चुकी है. आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं रांची के मेन रोड स्थित सर्जना चौक के पास चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से कौन से पंडाल का निर्माण हो रहा है
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति बना रहे हैं दशाश्वमेध घाट का प्रारूप
इस वर्ष चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल की थीम आरंभ ही अंत है. इस साल इस क्लब द्वारा काशी विश्वनाथ के दशाश्वमेध घाट का भव्य नजारा देखने को मिलेगा. इसके अलावा साधु संत भी अलग अलग मुद्रा में आसन करते नजर आने वाले हैं.
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का पंडाल 100 फीट लंबा, 75 फीट चौड़ा, और 64 फीट ऊंचा होगा.
कुछ इस तरह की होगी प्रतिमा
दुर्गा मां की प्रतिमा का निर्माण सिलिकॉन से किया जाएगा. इसकी ऊंचाई 15 फीट की होगी. प्रतिमा का निर्माण बंगाल के कारीगर कर रहे हैं. पंडाल में रंग बिरंगे बल्ब भी लगाए जाएंगे, जो इसकी शोभा बढ़ाएंगे.