IRCTC Puri Tour Package: आईआरसीटी के खास पैकेज में मिल रहा पुरी भ्रमण का मौका
IRCTC Puri Tour Package: पुरी भगवान जगन्नाथ की भूमि है यहां अनेक मंदिर,मठ और दर्शनीय स्थल है, जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं. तो आइए आज आपको बताते हैं पुरी के बारे में.
By Rupali Das | June 16, 2024 3:43 PM
IRCTC Puri Tour Package: आईआरसीटीसी हर बार अपने यात्रियों के लिए कोई ना कोई शानदार टूर पैकेज लेकर आता है. इस बार का टूर पैकेज भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी का है. अगर आप भी समुद्र प्रेमी हैं और प्राचीन मंदिरों को देखने की इच्छा रखते हैं, तो यह पैकेज आपके लिए बहुत खास है. यह दो दिनों का टूर पैकेज है, जिसमें आप कई मंदिरों,समुद्र और झील का भ्रमण करेंगे. इस दौरान आपको प्राचीन वास्तुकला को करीब से देखने का अवसर मिलेगा. तो आईए जानते हैं क्या होगी इस ट्रिप की कीमत और इससे संबंधित बाकी जानकारियां.
IRCTC Puri Tour Package: पुरी पैकेज क्यों है खास
आईआरसीटीसी का टूर पैकेज हमेशा खास होता है. इसमें यात्रियों की आवश्यकता से जुड़ी हर चीज उपलब्ध होती है. टूर के दौरान यात्रियों के खाने से लेकर आने-जाने और होटल में रुकने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा ही की जाती है. पुरी टूर के दौरान पर्यटक यहां के प्रसिद्ध मठों, मंदिरों और प्राचीन वास्तुकला के इतिहास से परिचित होंगे. इस प्रकार बहुत ही कम और सस्ते दाम में आईआरसीटीसी पर्यटकों को पुरी भ्रमण करवा रहा है.
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की कीमत हमेशा किफायती होती है. पुरी ट्रिप का पैकेज 2 दिन और एक रात का है. इसके लिए एक व्यक्ति को ₹ 16350/- देने होंगे. जबकि दो लोगों के साथ में जाने पर पैकेज की कीमत ₹ 8860/- प्रति व्यक्ति हो जाएगी. वहीं, अगर तीन लोग साथ में जाएंगे तो इसका किराया घटकर ₹ 6590/- प्रति व्यक्ति हो जाएगा. बात अगर बच्चों के किराए की कि जाए, तो बिस्तर लेने या न लेने पर किसी भी बच्चे को एक ही मूल्य देना होगा, जो ₹4000/- है. पुरी टूर से संबंधित अन्य जानकारियां लेने के लिए आप www.irctc.com पर संपर्क कर सकते हैं.