Mizoram Tourism: भारत का उभरता हुआ हिल स्टेशन, जानिए मिजोरम में घूमने की खास जगहें

Mizoram Tourism: पिछले साल के मुताबिक इस साल यहां लगभग 469,753 पर्यटक घूमने आ चुके हैं. आज इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप मिजोरम में अपनी छुट्टी को बीता कर अपनी यादों में बसा सकते हैं।

By Prerna | May 21, 2025 10:45 AM
an image

Mizoram Tourism: गर्मी के दिनों में लोग अक्सर चाहते है कि ऐसी जगह घूमने का प्लान जहां जाने के बाद उन्हें उनकी छुट्टियों का सुखद अहसास मिल सके. लेकिन बहुत कम ही लोग जो बात के उन हिडेन जगहों को जानते हैं. ऐसे में एक राज्य है मिजोरम जो आज के समय में पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं. मिजोरम की गिनती अब भारत के उभरते हुए पर्यटन स्थलों में होने लगी है. पहले के मुताबिक अब यहां पर्यटक ज्यादा शौक से घूमने आते हैं. पिछले साल के मुताबिक इस साल यहां लगभग 469,753 पर्यटक घूमने आ चुके हैं. आज इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप मिजोरम में अपनी छुट्टी को बीता कर अपनी यादों में बसा सकते हैं।

कितविज्ञान संग्रहालय 

मिजोरम राज्य वन्यजीवों के लिए भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यहां देखी जाने वाली तितलियां, भृंगों और पतंगों की विभिन्न प्रजातियां इस संग्रहालय में प्रदर्शित की गई हैं, जिसे मिजोरम की सरकार ने अपनी समृद्ध जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया था।

यह भी पढ़ें: Saste Ashram in Rishikesh: गर्मियों में घूमने का प्लान, गंगा किनारे इन बजट हॉस्टल्स में लें सुकूनभरा स्टे

मिजोरम की गुफाएं 

मिजोरम की गुफाएं प्रकृति के तत्वों द्वारा लंबे समय तक बनाई गई है. ये गुफाएं इस छोटे से हिल स्टेशन की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं. इस जगह को प्रागैतिहासिक मानव इतिहास और संस्कृति की खोज के लिए एक आदर्श के कैसा माना जाता है. ये विशाल कक्ष विभिन्न प्रकार के चमगादड़ों के साथ साथ इस हिस्से में पाए जाने वाले कई तरह के दुर्लभ जीवन के लिए वनस्पति के घर के रूप में काम करते है।

बागवानी उद्यान 

मिजोरम में स्थित ये उद्यान इतिहास और प्रकृति का एक आदर्श मेल है. इस उद्यान में पौधों और पेड़ों की दुर्लभ प्रजातियाँ देखि जा सकती हैं, जो ऑर्किड, ब्रोमेलियाड आदि के समृद्ध संग्रह ले लिए भी जाना जाता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version