पचमढ़ी
पचमढ़ी का नाम हर कोई जनता है. मानसून के समय में पहाड़ों की रानी पचमढ़ी स्वर्ग हो जाती है. जहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है, ऐसे में आप मध्यप्रदेश का एक मात्र हिल्स स्टेशन जो घूमने के लिए फेमस है. यहाँ आन के बाद आप अपनी सभी परेशानियों को भूल जाएंगे और यहां की वादियों वादियों में खो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें
मांडू
एमपी में इंदौर के पास मांडू नाम की जगह है जो कि एक शानदार पर्यटन स्थल है. मानसून यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते है. यहां आपको कई सारे ऐसी जगहें है जो कि आपको मंत्र मुग्ध कर देंगे. यहां आपको रानी रूपमती महल, जहाज महल और बाज बहादुर महल के बीच से प्राचीन स्थापत्य और रोमांस कि जानकारी मानसून का मजा को ओर बढ़ा देते हैं. इसलिए लोग अधिकांश मांडू घुमने जरूर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: शहर के शोर से दूर अहमदाबाद के ये खूबसूरत नजारे एक बार देख लें तो हो जाएंगे दीवाने
अमरकंटक
अमरकंटक यानि नेचर प्रेमियों के लिए ये काफी ज्यादा खूबसूरत जगह है. यहां की खूबसूरती जन्नत,नदी, पहाड़, झरने हरियाली ओर काफी कुछ है जो कि काफी ज्यादा मन को मोह लेता है. अगर आप मानसून में घूमने क प्लान बना रहे हैं तो आपणे बिग को पैक कर लीजिए और यहां घूमने के लिए आ जाइए.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: रिटायरमेंट के बाद जीवनसाथी को लेकर जाइए इन जगहों पर, प्यार हो जाएगा दोगुना