बारिश के मौसम में स्वर्ग से कम नहीं है ये जगहें, इस मानसून जरूर बनाए घूमने का प्लान

Monsoon Best Destinations In MP: इस मौसम में घूमना किसे अच्छा नहीं लगेगा. तो बस अगर आप भी घुमन का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं होता है, तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो जगहें जहां आप जा सकते हैं.

By Prerna | June 22, 2025 12:33 PM
an image

Monsoon Best Destinations In MP: मानसून शुरू हो गया है ऐसे में लोग बाहर घूमना पसंद करते हैं. हल्की बारिश ठंडी हवा ऐसे में मानसून की चाय किसे नहीं पसंद होती. ऐसे में दुनिया में कई जगह ऐसे हैं झन मानसून में जाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है. मानसून में चारों और हरियाली नदिया आपणे धुन में बहती हैं इसके साथ ही तालाब लबाब भरा होता है. इस मौसम में घूमना किसे अच्छा नहीं लगेगा. तो बस अगर आप भी घुमन का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश घूमने के लिए स्वर्ग से कम नहीं होता है, तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं वो जगहें जहां आप जा सकते हैं. 

पचमढ़ी

पचमढ़ी का नाम हर कोई जनता है. मानसून के समय में पहाड़ों की रानी पचमढ़ी स्वर्ग हो जाती है. जहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है, ऐसे में आप मध्यप्रदेश का एक मात्र  हिल्स स्टेशन जो घूमने के लिए फेमस है. यहाँ आन के बाद आप अपनी सभी परेशानियों को भूल जाएंगे और यहां की वादियों वादियों में खो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें

मांडू

एमपी में इंदौर के पास मांडू नाम की जगह है जो कि एक शानदार पर्यटन स्थल है. मानसून यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते है. यहां आपको कई सारे ऐसी जगहें है जो कि आपको मंत्र मुग्ध कर देंगे. यहां आपको रानी रूपमती महल, जहाज महल और बाज बहादुर महल के बीच से प्राचीन स्थापत्य और रोमांस कि जानकारी मानसून का मजा को ओर बढ़ा देते हैं. इसलिए लोग अधिकांश मांडू घुमने जरूर आते हैं. 

यह भी पढ़ें: Travel Tips: शहर के शोर से दूर अहमदाबाद के ये खूबसूरत नजारे एक बार देख लें तो हो जाएंगे दीवाने

अमरकंटक 

अमरकंटक यानि नेचर प्रेमियों के लिए ये काफी ज्यादा खूबसूरत जगह है. यहां की खूबसूरती जन्नत,नदी, पहाड़, झरने हरियाली ओर काफी कुछ है जो कि काफी ज्यादा मन को मोह लेता है. अगर आप मानसून में घूमने क प्लान बना रहे हैं तो आपणे बिग को पैक कर लीजिए और यहां घूमने के लिए आ जाइए.

यह भी पढ़ें: Travel Tips: रिटायरमेंट के बाद जीवनसाथी को लेकर जाइए इन जगहों पर, प्यार हो जाएगा दोगुना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version