छाता जरूर रखें साथ
मानसून के समय अगर हम कहीं भी बाहर घूमने के लिए जा रहे है तो ये जरूर याद रखें की बारिश कभी भी हो सकती हैं. इसलिए छाता जरूर रखना चाहिए क्योंकि अगर बारिश हुई तो आप बच सकें.
वाटरप्रूफ फुटवियर
बारिश के समय अधिकांश जगहों पर पानी भर जाता है. इससे बचने के लिए वाटरप्रूफ फुटवियर सबसे बेस्ट उपाय है मानसून ट्रेवल में इस्तेमाल करने के लिए. इससे पैर पर भी किसी भी तरह के कोई निशान नही पड़ते हैं और पैर भी सुरक्षित रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Monsoon Dress Idea: मानसून में लगाए फैशन का तड़का, लोग जरूर पूछेंगे स्टाइलिंग टिप्स
वाटरप्रूफ कैरी बैग का करें इस्तेमाल
बारिश के समय में कपड़े बहुत मुश्किल से सूखते हैं. जिसके कारण ट्रैवल के समय में वाटरप्रूफ कैरी बैग जरूर रखना चाहिए. इससे भीगे हुए कपड़ों के कहीं से लाने में आसानी होती हैं.
वाटरप्रूफ फुटवियर
बारिश के समय में हर तरह के कीड़ों का आतंक बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी कि आप अपने साथ कुछ दवाइयों को रखें. बारिश के समय में अधिकांश मच्छरों का प्रकोप देखा जाता है. जिसके कारण लोग बीमार होते हैं. अगर दवाएं साथ रहेगी तो बीमारी से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Dahi Thecha Recipe: सादे खाने से हो गए हैं बोर, तो दही से लगाए ये स्पाईसी तड़का