Jharkhand Tourism: बेतला नेशनल पार्क से महज 3 किमी दूर मौजूद है चेरो राजवंश का यह किला
Jharkhand Tourism: अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर झारखंड राज्य में मौजूद है चेरो राजवंश का प्रसिद्ध किला जिसे लोग पलामू किला के नाम से जानते हैं. यह किला झारखंड के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पलामू किले से जुड़ी कुछ खास बातें.
By Rupali Das | July 7, 2024 12:52 PM
Jharkhand Tourism: झारखंड अपनी खूबसूरत वादियों, घने जंगलों, मनोरम दृश्यों, प्राचीन मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों और अनोखी संरचनाओं के लिए प्रसिद्ध है. घूमने के नजरिये से झारखंड भारत का पसंदीदा राज्य है, यहां सालों भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. यहां कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जो घूमने और समय बिताने के लिए खास है. इन्हीं खास जगहों में से एक है पलामू किला.
Jharkhand Tourism: किले तक कैसे पहुंचेंगे
झारखंड के पलामू जिले में स्थित है चेरो राजवंश द्वारा निर्मित प्रसिद्ध किला. यह जगह अपने समृद्ध जैव विविधता और खूबसूरत जंगलों के लिए लोगों के बीच मशहूर है. आप यहां रेल, हवाई और सड़क मार्ग से आ सकते हैं. पलामू का निकटतम रेलवे स्टेशन डालटनगंज है. पलामू से सबसे करीबी हवाई अड्डा रांची एयरपोर्ट है जहां से इसकी दूरी लगभग 165 किमी है. पलामू में मौजूद किले, प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित है. ये किले झारखंड की ऐतिहासिक विरासत हैं.
झारखंड में मौजूद पलामू किला सबसे प्राचीन किलों में से एक है, जो चेरो राजवंश के वैभवशाली साम्राज्य का प्रतीक है. पलामू में दो दुर्ग मौजूद हैं जिसे पुराना किला और नया किला कहा जाता है. इन दोनों का इतिहास काफी पुराना है और ये पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है. ये किले ऐतिहासिक आभा के साथ प्राचीन शिल्पकारी का नायाब उदाहरण है जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. वर्तमान में इन किलों की स्थिति कुछ जर्जर हो गई है, बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. किलों के मुंडेरे से चारों ओर का दृश्य काफी मनोरम दिखाई पड़ता है जो इस जगह को खास बनाता है. इन मशहूर किलो में कई बंगला फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. मशहूर पलामू किले में चेरो वंश के अंतिम शासक और उनकी पत्नी चंद्रावती देवी की प्रतिमा स्थापित है.