Travel Tips: जब समुद्र खुद रास्ता देता है, दक्षिण कोरिया का जींदो मिरेकल

Travel Tips: जहां लोग बिना नाव के समुद्र के बीचों-बीच चल सकते हैं. यहां पानी खुद इंसानों के लिए रास्ता बना देता है. यह देखना लोगों के लिए किसी चमत्कारी दृश्य से कम नहीं होता है. देखने वाले अगर ईक बार देख लें तो उन्हें हैरानी हो जाएगी. आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि कौन सी है वो जगह.

By Prerna | May 26, 2025 2:57 PM
an image

Travel Tips: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां लोग बिना नाव के समुद्र के बीचों-बीच चल सकते हैं. यहां पानी खुद इंसानों के लिए रास्ता बना देता है. यह देखना लोगों के लिए किसी चमत्कारी दृश्य से कम नहीं होता है. देखने वाले अगर ईक बार देख लें तो उन्हें हैरानी हो जाएगी. आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि कौन सी है वो जगह.  

जींदो का है चमत्कार

दक्षिण कोरिया के जींदो और मोडों द्वीपों के बीच हर साल दो बार आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिलता है. समुद्र का पानी अपने आप कम हो जाता है और बीच में 40 मित्र चौड़ा सूखा रास्ता बन जाता है. लोग एक द्वीप से दूसरे द्वीप तक 2.8 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर चलते हैं. इसे जींदो का चमत्कार कहा जाता है. जिसे देखने के लिए दुनिया भर से हजारों पर्यटक आते  हैं. 

समुद्र का है खेल

यह समुद्री रास्ता जींदो और मोडों द्वीप के बीच लगभग 1 घंटे के लिए बनता है. इस दौरान लोग समुद्री के बीच में चलते हैं उर सीप, केकड़े और समुद्री शैवाल इकट्ठा करते हैं, एक घंटे बाद पानी दुबारा से ऐसे हो जाता है जैसे मानो कुछ हुआ ही नहीं हो. इस चमत्कार को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version