Jharkhand Tourism: सुहाने मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए खास है ये हिल स्टेशन
Jharkhand Tourism: झारखंड राज्य अपनी खूबसूरती, हरियाली, मौसम, प्रकृति और वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है. यह जगह अपने सुहाने और मनमोहक दृश्यों के लिए मशहूर है. तो चलिए आज आपको बताते हैं झारखंड में मौजूद 5 हिल स्टेशन के बारे में.
By Rupali Das | June 29, 2024 8:19 PM
Jharkhand Tourism: झारखंड राज्य घने जंगल, ऊंची पहाड़ियों, खूबसूरत झरनों, मनमोहक दृश्यों, दुर्लभ वनस्पतियों और प्राणियों की विभिन्न प्रजातियों से समृद्ध है. यह जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए प्रख्यात है. यहां मौजूद कई प्राचीन मंदिर, धार्मिक केंद्र और ऐतिहासिक जगहें इसे आकर्षक बनाती है. झारखंड की इसी खूबसूरती का भाग है, यहां मौजूद विभिन्न हिल स्टेशन. तो अगर आपने भी झारखंड घूमने का प्लान बनाया है तो इन हिल स्टेशन पर जरुर विजिट करें.
Jharkhand Tourism:नेतरहाट
राजधानी रांची से करीब 158 किलोमीटर दूर है नेतरहाट हिल स्टेशन, जो पहाड़ों की मल्लिका नाम से मशहूर है. चारों ओर से जंगल से घिरा नेतरहाट हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग घूमने और छुट्टियां मनाने आते हैं. नेतरहाट हिल स्टेशन से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई पड़ता है.
Jharkhand Tourism: पलामू
प्राचीन किले नदी और ऊंचे झरनों से लेकर जैव विविधता से भरा हुआ है पलामू हिल स्टेशन. यह जगह राजधानी रांची से लगभग 181 किमी दूर प्रकृति की गोद में स्थित है. यहां विश्व प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क मौजूद है जो साल के वृक्षों से घिरा हुआ जैव विविधता संरक्षण केंद्र है. बेतला नेशनल पार्क बाघ संरक्षण के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
रजरप्पा हिल स्टेशन अपने प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व के लिए विश्व प्रसिद्ध है. रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिका देवी की पूजा अर्चना की जाती है. रांची से करीब 80 किमी दूर इस मंदिर में आने वाले हर भक्तों की मनोकामना जरुर पूरी होती है. पूरे साल यहां भक्तों और पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
Jharkhand Tourism:पारसनाथ हिल
झारखंड के गिरिडीह जिले में मौजूद पारसनाथ हिल स्टेशन जैन धर्म का विश्व प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र है. यह जगह ट्रेकिंग के लिए भी काफी लोकप्रिय है. यहां हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं.
Jharkhand Tourism: दलमा
झारखंड और बंगाल की सीमा पर मौजूद है दलमा हिल स्टेशन, इसका 50 प्रतिशत से भी अधिक क्षेत्र घने जंगल से घिरा हुआ है. यहां चारों ओर हरियाली ही छाई हुई है दलमा क्षेत्र हाथियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां मौजूद दलमा वन्यजीव अभयारण्य पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र है.