Must Visit Museums in India: भारत के इतिहास और संस्कृति से रूबरू कराते हैं ये मशहूर संग्रहालय
Must Visit Museums in India: भारत हमेशा से अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति, कला और सभ्यता के लिए विश्व प्रसिद्ध रहा है. यहां मौजूद दुनिया भर में मशहूर संग्रहालय, इसी ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं भारत के कुछ लोकप्रिय संग्रहालयों के बारे में.
By Rupali Das | June 30, 2024 2:04 PM
Must Visit Museums in India: भारत में मौजूद कई ऐसे संग्रहालय हैं जो अपने समृद्ध संग्रहण, अद्भुत वास्तुकला और खूबसूरत इमारतों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. ये संग्रहालय अपनी संस्कृति, सभ्यता और ऐतिहासिक विरासत को संग्रहित कर रखने के लिए लोकप्रिय हैं. अगर आप भी एक यादगार ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में इन संग्रहालयों को जरूर शामिल करें:
भारतीय संग्रहालय, कोलकाता
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित भारतीय संग्रहालय, “जादूघर” के नाम से भी मशहूर है. इस संग्रहालय में मिस्र की ममियों, प्राचीन वस्तुओं, मूर्तियों, आभूषणों, कवच और मुगल चित्रों का उत्तम संग्रह है. यहां बुद्ध के पवित्र अवशेषों और दुर्लभ जीवाश्मों को संग्रहित कर रखा गया है. नेशनल म्यूजियम कोलकाता, भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय है.
सालार जंग संग्रहालय, हैदराबाद
तेलंगाना के हैदराबाद में मूसी नदी के तट पर स्थित सालार जंग संग्रहालय की स्थापना साल 1951 में हुई थी. यह संग्रहालय दुर्लभ कला वस्तुओं और प्राचीन वस्तुओं के एकल संग्रहण के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
मुंबई में मौजूद छत्रपति शिवाजी महाराज वस्तु संग्रहालय इंडो-सरसेनिक शैली मैं बनी एक गुंबददार इमारत में स्थित है. यहां चीनी मिट्टी के बरतन, तिब्बती कला, राजपूत और मुगल लघुचित्र और जहांगीर आर्ट गैलरी का संग्रहण है. इस लोकप्रिय संग्रहालय में आभूषण और कांच का संग्रहण भी शामिल है.
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, जयपुर
राजस्थान के जयपुर में मौजूद एक लोकप्रिय संग्रहालय है अल्बर्ट हॉल संग्रहालय. राम निवास उद्यान का अंग माने जाने वाले इस म्यूजियम में कीमती पत्थर, प्राचीन मूर्तियां, धातु और पुराने चित्रों का संग्रहण किया हुआ है.
भारतीय युद्ध स्मारक संग्रहालय, दिल्ली
देश के सम्मान, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा में प्राण गंवाने वाले अनगिनत सैनिकों को समर्पित है भारतीय युद्ध स्मारक संग्रहालय. इस संग्रहालय का निर्माण भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के उद्देश्य से किया गया था.