Trending Lipstick Shades Party: पार्टी में दिखना है ग्लैमरस तो ट्राय करें ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Trending Lipstick Shades Party: पार्टी में लोगों की नजरें आपसे हटेंगी नहीं इसके लिये आपको लगाने होंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स.
By Shinki Singh | July 1, 2025 6:51 PM
Trending Lipstick Shades Party: पार्टी हो या त्योहार हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है.आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ब्यूटी हैक्स शेयर करने जा रहें जिससे आप पार्टी की शान बन जाएंगी.पार्टी में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचना है तो मेकअप के साथ सही लिपस्टिक शेड चुनना भी जरुरी होता है. चाहे न्यूड हो या ब्राइट हर पार्टी के लिए कुछ खास शेड्स होना चाहिए. ये शेड्स आपकी होंठों को सुंदर बनाएंगे और मेकअप को भी परफेक्ट फिनिश देंगे.
क्लासिक रेड : ये हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है. गहरे और चमकीले लाल रंग से होंठों पर एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक आता है. पार्टी या शादी हो रेड लिपस्टिक से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं.
न्यूड शेड्स : अगर आप सिंपल और नैचुरल लुक पसंद करते हैं तो न्यूड टोन वाले लिपस्टिक इस साल बहुत पॉपुलर हैं. ये हर स्किन टोन पर फिट बैठते हैं और ऑफिस या रोजाना के लिए बढ़िया हैं.
कोरल और पिंक : ये शेड्स खासकर गर्मियों और मॉनसून में बहुत पसंद किए जा रहे हैं. ये फ्रेश और यंग लुक देते हैं साथ ही आपकी स्माइल को भी निखारते हैं.
मैट मरून और बेरी : ये गहरे और मट शेड्स खासतौर पर ठंड के मौसम में ट्रेंड करते हैं. पार्टी या डिनर के लिए परफेक्ट हैं क्योंकि ये आपको एक स्टाइलिश और बोल्ड लुक देते हैं.
पर्पल और प्लम : थोड़ा अलग हटके ये रंग खासतौर पर फैशन लवर्स के बीच बहुत ट्रेंड कर रहे हैं. ये थोड़ा ड्रामेटिक लुक देते हैं और आपकी पर्सनैलिटी को एक नया आयाम देते हैं.
ब्राउन टोन : ब्राउन के कई अलग-अलग शेड्स इस साल बहुत ट्रेंड में हैं खासकर वे लोग जो थोड़ा देसी और नैचुरल लुक पसंद करते हैं.