Trending Lipstick Shades: हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 5 लिपस्टिक शेड्स

Trending Lipstick Shades: आजकल मार्केट में बहुत सारे लिपस्टिक शेड आ चुके हैं. इनमें से कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स हैं जो आपको किसी भी इवेंट पर खूबसूरत और मॉडर्न लुक देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऐसे 5 लिपस्टिक शेड्स लाए हैं जो हर लड़की के लिपस्टिक कलेक्शन में जरूर होने चाहिए.

By Shubhra Laxmi | April 9, 2025 10:40 AM
feature

Trending Lipstick Shades: मेकअप में लिपस्टिक बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है. आपके चेहरे का पूरा लुक लिपस्टिक पर निर्भर करता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपके लिपस्टिक के शेड अच्छे हों. आजकल मार्केट में बहुत सारे लिपस्टिक शेड आ चुके हैं. इनमें से कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स हैं जो आपको किसी भी इवेंट पर खूबसूरत और मॉडर्न लुक देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऐसे 5 लिपस्टिक शेड्स लाए हैं जो हर लड़की के लिपस्टिक कलेक्शन में जरूर होने चाहिए.

क्लासिक रेड

क्लासिक रेड एक ऐसा लिपस्टिक शेड है जिसका चलन बहुत पहले से आ रहा है. इस शेड की खूबी यह है कि आप इसे किसी भी रंग के आउटफिट पर पहन सकती हैं और यह आपको एलिगेंट और बोल्ड लुक देता है.

न्यूड कलर

न्यूड कलर लिपस्टिक का न्यूड शेड आजकल खूब ट्रेंड में चल रहा है. डेली वियर से लेकर पार्टी फंक्शन के लिए भी इसे खूब पसंद किया जाता है. अगर आप मेकअप में लिपस्टिक को हेवी नहीं बनाना चाहती हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं.

मिल्क टी

मिल्क टी एक बहुत ही फ्रेश और बिलकुल नया लिपस्टिक शेड है. यह हल्के गुलाबी और भूरे रंग का मिक्स कलर है जो आजकल बहुत ट्रेंड में चल रहा है. पार्टी मेकअप हो या कैजुअल आउटिंग, आप इसे अप्लाई कर अपने लुक को निखार सकती हैं.

पीच कलर

पीच कलर के लिपस्टिक शेड आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देते हैं.  यह आपको नेचुरल और सॉफ्ट लुक देता है जिसे आप कॉलेज, ऑफिस या पार्टियों में पहन सकती हैं.

फुशिया

लिपस्टिक कलेक्शन में फुशिया रंग के लिपस्टिक जरूर शामिल करें. डार्क पिंक कलर का यह शेड आपको ग्लैमरस और हॉट लुक देता है. 

ये भी पढ़ें: Pearls Necklace Designs: पर्ल्स के ये नेकलेस आपको बनाएंगे रॉयल, लगेंगी महारानी

ये भी पढ़ें: Haldi Outfit Ideas: हल्दी में पहनने के लिए बेस्ट है फ्लोरल प्रिंट्स के ये आउटफिट, देखें डिजाइंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version