Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत
Trending Payal Designs : सबसे ट्रेंडिंग पायल डिजाइनों में अब मोती के पायल छाए हुए हैं. जानिए कैसे ये नाजुक और खूबसूरत पायल आपके लुक को बना सकते हैं और भी स्टाइलिश. देखें लेटेस्ट डिजाइन और फैशन ट्रेंड.
By Shinki Singh | July 24, 2025 9:07 PM
Trending Payal Designs: आजकल फैशन में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. पायल के डिजाइनों में भी अब बदलाव आ गया है. जहां पहले सोने या चांदी की पायल ट्रेंड में थीं वहीं अब मोती से बनी पायलें लड़कियों और महिलाओं के बीच खूब पसंद की जा रही हैं.
ये पायलें दिखने में नाजुक, खूबसूरत और हर ड्रेस के साथ परफेक्ट लगती हैं. अगर आप भी अपने लुक में कुछ नया और ट्रेंडी जोड़ना चाहती हैं तो मोती के ये नए पायल डिजाइन जरूर ट्राय करें.
सिंगल लेयर पर्ल पायल : यह एक पतली चेन होती है जिसमें छोटे-छोटे सफेद मोती लगे होते हैं.सिंपल और एलिगेंट लुक देती है. कॉलेज या ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट होती है.मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों ड्रेसेज के साथ जंचती है.
डबल लेयर मोती पायल : दो लेयर में बनी होती है पहली में छोटे मोती और दूसरी में थोड़े बड़े मोती.पहनने पर पैर को भरपूर और सुंदर लुक देती है.शादी या तीज जैसे खास मौकों के लिए बेस्ट.
झूमर स्टाइल पायल : इस डिजाइन में मोतियों से झूमर जैसा लटकता हुआ लुक होता है.चलने पर हल्की आवाज और लहराती डिजाइन इसे खास बनाती है.यह पायल दुल्हनों के लिए बहुत पसंद की जाती है.