Trendy Bangles Designs: हर त्योहार पर आपकी कलाई की सुंदरता बढ़ाएंगे ये खूबसूरत कंगन
Trendy Bangles Designs: इस लेख में आपको कुछ ऐसे कंगन के डिजाइन दिए गए हैं, जो सुंदर होने के साथ-साथ यूनिक भी हैं और आपकी कलाईयों की शोभा को और बढ़ा देंगे.
By Tanvi | September 10, 2024 1:39 PM
Trendy Bangles Designs: ऐसी कई शृंगार की चीजें होती हैं, जो पारंपरिक कपड़ों को और सुंदर बना देती हैं, इन चीजों में मुख्य रूप से चूड़ियां, बिंदियां और कंगन शामिल होते हैं. बाजार में इन चीजों के भी कई प्रकार के डिजाइन देखने को मिल जाते हैं, जो पारंपरिक लुक को और अच्छी तरफ से निखारते हैं, इन शृंगार की चीजों में महिलाओं को कंगन के डिजाइन सबसे ज्यादा भाते हैं, ये कंगन के डिजाइन साड़ी, सूट और कुर्तियों के साथ भी पहनने पर बहुत सुंदर लगते हैं. जिन महिलाओं को अपने हाथों में ज्यादा संख्या में चूड़ियां पहनना पसंद नहीं होता है, वो अपने हाथों में कंगन पहनना पसंद करती है. इस लेख में आपको कुछ ऐसे कंगन के डिजाइन दिए गए हैं, जो सुंदर होने के साथ-साथ यूनिक भी हैं और आपकी कलाईयों की शोभा को और बढ़ा देंगे.
गोल्डन कंगन
गोल्डन कंगन के डिजाइन महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं, क्योंकि ये साड़ी के साथ पहने जाने पर बहुत सुंदर लगते हैं और रॉयल लुक भी देते हैं. गोल्डन कंगन के डिजाइन में भी कई प्रकार के डिजाइन होते हैं, कुछ डिजाइन सिम्पल होते हैं, जबकि कुछ कंगन, भारतीय पारंपरिक डिजाइनों से प्रभावित होकर बनाए जाते हैं.
सिल्वर कंगन, हर प्रकार के पारंपरिक कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं, ये लुक को सादगी देने के साथ-साथ, स्पार्कल भी प्रदान करते हैं, सिल्वर कंगन के इस्तेमाल से साधारण लुक में भी एक चमक आ जाती है.
यूनिक कंगन
अगर आप ऐसे कंगन की तलाश कर रहे हैं, जो सामान्य कंगनों से अलग हो तो आप इस प्रकार के कंगन डिजाइन ट्राइ कर सकते हैं. ये यूनिक हैं और आपके पारंपरिक लुक में चार चांद लगा देंगे.