Trendy Lipstick Shades: डे पार्टी में दिखना है हॉट,तो ट्राय करें ये ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स
Trendy Lipstick Shades : पार्टी हाे फिर काेई फंक्शन यह ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स बना सकते हैं आपको सपनों की शहजादी.
By Shinki Singh | July 5, 2025 7:51 PM
Trendy Lipstick Shades: पार्टी और मेकअप दोनों का रिश्ता काफी गहरा है.जब हमें किसी पार्टी में जाना होता है तो हमारी कोशिश होती है कि हम सबसे खूबसूरत और हाॅट दिखें. ऐसे में आपकी लिपस्टिक का शेड आपके पूरे लुक को बदल सकता है. अगर आप भी दिन की रोशनी में हॉट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सही लिपस्टिक शेड चुनना बहुत जरूरी है.आजकल कुछ ऐसे ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स चलन में हैं जो दिन में भी आपको बोल्ड और आकर्षक लुक देंगे.
न्यूड पिंक : न्यूड पिंक शेड आजकल हर स्किन टोन पर बहुत अच्छा लगता है. यह आपके होठों को एक नेचुरल चमक देता है जो दिन की पार्टी के लिए बिल्कुल सही है. यह शेड लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ मेल खाता है और आपको एक एलिगेंट लुक देता है.
डस्टी रोज : डस्टी रोज एक बहुत ही वर्सेटाइल शेड है जो गुलाबी और हल्के भूरे रंग का मिश्रण होता है. यह न तो बहुत गहरा होता है और न ही बहुत हल्का. यह आपके मेकअप को एक सॉफ्ट और क्लासी फिनिश देता है जो दिन के फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है.
पीच या कोरल : दिन की पार्टियों के लिए पीच और कोरल शेड्स बहुत खूबसूरत लगते हैं. ये रंग आपके चेहरे पर ताजगी और चमक लाते हैं. ये शेड्स खासकर लाइट या मीडियम स्किन टोन पर बहुत खिलते हैं.
लाइट मॉव :लाइट मॉव एक बैंगनी-गुलाबी शेड है जो आजकल बहुत ट्रेंड में है. यह आपको एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है. यह दिन के समय के लिए काफी सोफिस्टिकेटेड लगता है और वेस्टर्न या फ्यूजन आउटफिट्स के साथ अच्छा लगता है.
बेरी टोन : अगर आप दिन में कुछ थोड़ा बोल्ड लेकिन फिर भी सोफिस्टिकेटेड चुनना चाहती हैं तो हल्के बेरी टोन जैसे रास्पबेरी आपके लुक को परफेक्ट बनाता है.