Tri Color Rangoli: स्वतंत्रता दिवस पर जरूर बनाएं तिरंगा थीम रंगोली, यहां देखें डिजाइन
Tri Color Rangoli: अगर आप इस स्वतंत्रता दिवस पर घर, स्कूल, कॉलेज या चौराहे पर रंगोली बनाने का सोच रहे हैं तो, इस लेख में आपकी मदद के लिए कई तिरंगा थीम की रंगोली डिजाइन दी गई है.
By Tanvi | August 14, 2024 2:51 PM
Tri Color Rangoli: 15 अगस्त यानि की स्वतंत्रता दिवस का त्योहार बस आने ही वाला है. इस शुभ दिन की तैयारी में लोग अभी से ही जुट गए हैं. स्कूल और कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू हो गई है. इस दिन का माहौल ही कुछ अलग होता है, पूरे भारत देश का कोना-कोना बस तिरंगे के रंग में ही रमा नजर आता है. इस दिन की सजावट भी देखने लायक होती है. हर तरफ बस नारंगी, सफेद और हरा रंग ही नजर आता है. इस दिन लोग चौराहों और अपने स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में रंगोली भी बनाते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ रंगोली के आइडिया बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप इस 15 अगस्त को कर सकते हैं.
फूलों से बनाएं रंगोली
आप चाहें तो इस स्वतंत्रता दिवस फूलों से भी रंगोली बना सकते हैं, फूलों से बनाई गई रंगोली दिखने में बहुत सुन्दर लगती है और ये जल्दी और आसानी से बन भी जाती है. फूलों से रंगोली बनाने के लिए सबसे पहले आपको नारंगी और सफेद रंग के फूल इकट्ठा करने होंगे, चूंकि हरे रंग के फूल मिल पाना आसान नहीं है, इसलिए आप रंगोली में हरे पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपकी तिरंगा थीम पूरी हो जाएगी.
अगर आपने रंगोली बनाने के लिए किसी बड़ी जगह का चुनाव किया है, तो आप वहां बड़ी रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. ऐसी रंगोली स्कूल, कॉलेजों और चौराहों पर 15 अगस्त के दिन बनाई जाती है. ये भव्य लगती है, जिस कारण लोग इसे देख कर जल्दी आकर्षित हो जाते हैं और ऐसी बड़ी डिजाइन की रंगोली सभी को बहुत पसंद भी आती है.
सिम्पल रंगोली
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो, आप ये सिम्पल डिजाइन की रंगोली भी ट्राइ कर सकते हैं. ये कम समय में, कम सामग्रियों के साथ ही आसानी से बन जाती और देखने में भी बहुत प्यारी लगती है.